ETV Bharat / state

'अगले 10 सालों में गरीब मुक्त देश बनेगा भारत, यह मोदी का सपना है'- बोले, केंद्रीय मंत्री - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 10:52 PM IST

Coal Minister Prahlad Joshi बिहार में चार चरण का चुनाव हो चुका है. चार चरणों का चुनाव होना है. इस बीच नेताओं के बयान से राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. नेताओं के बयान में आक्रामकता देखी जा रही है. आज मसौढ़ी में खनन एवं कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि अगले 10 सालों में गरीब मुक्त भारत बनेगा, यह मोदी का सपना है.

प्रहलाद जोशी
प्रहलाद जोशी (ETV Bharat)

पटना: खनन एवं कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी आज 18 मई को चुनाव प्रचार के सिलसिले में बिहार दौरे पर हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में आने वाले मसौढ़ी में एक सभा के दौरान उन्होंने आक्रमक बयान दिया. प्रहलाद जोशी ने कहा कि अगले 10 सालों में गरीब मुक्त भारत बनेगा, यह मोदी का सपना है. इसके बाद उनके उस बयान पर सवाल किया गया कि अगर मोदी पीएम बनते हैं तो बाबर का बेटा भी इस बार जय श्री राम बोलेगा तो उन्होंने मुस्लिम आरक्षण की ओर मुद्दा मोड़ दिया.

400 पार का मतलब गरीबी मुक्त भारत:मसौढ़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि अभी विपक्ष के लोग 400 पार का मतलब संविधान खतरे में का जो आरोप लगा रहे हैं वह मिथ्या है. जनता को यह समझना होगा कि 400 पार का मतलब गरीबी मुक्त भारत है. उन्होंने कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी भी बांकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि आगामी 2047 तक पूरा देश गरीब मुक्त भारत बनेगा.

भारत विकसित देश बन रहाः प्रहलाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस वाले जो कभी अपने जमाने में सरकारी खजाने में लूट मचा रखा था वह लूट मोदी सरकार ने बंद कर दिया है. अब इस देश को कोई भी आंख दिखाने वाला नहीं है, चाहे वह पाकिस्तान हो या फिर चीन हो. भारत विकसित देश बन रहा है. प्रहलाद जोशी ने कहा कि पिछले पांच चरण का चुनाव में हमने बिहार में देखा कि मतदान प्रतिशत बहुत ही काम रहा है. अगर मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है तो बूथ स्तर पर अपनी पकड़ को मजबूत करना होगा.

"मसौढ़ी में हम सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं को टास्क देने आए थे कि सभी बूथ स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत बनाएं, तभी मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. जो कांग्रेस अनर्गल आलाप लगा रही है कि 400 पार का मतलब संविधान खतरे में यह मिथ्या है. 400 का मतलब गरीब मुक्त भारत है."- प्रहलाद जोशी, केंद्रीय मंत्री

इसे भी पढ़ेंः '...तुमसे ना हो पाएगा बाबू तेजस्वी, तुम हो रहे हो जगह-जगह फेल'-केंद्रीय मंत्री ने शायराना अंदाज में किया पलटवार - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.