बिहार पंचायत चुनाव पर आधी आबादी की राय, जानिए क्या सोचती हैं अमडीहा पंचायत की महिलाएं

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 11:07 PM IST

भागलपुर

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में पंचायत चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने अमडीहा पंचायत में हुए कार्यों को लेकर महिलाओं से बातचीत की. देखें रिपोर्ट..

भागलपुर: किसी भी प्रत्याशी की जीत और हार में आधी आबादी यानी कि महिलाओं का वोट (Vomen Vote ) अब काफी अहम माना जाता है. आधी आबादी अपनी हिस्सेदारी को लेकर लगातार अब समय-समय पर मांग उठाते रहती हैं. पहले से ही बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में 50% सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. जिस पर केवल महिला प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रही हैं. कई ऐसी जगह हैं, जहां वो पुरुषों से सीधा टक्कर ले रही हैं.

ये भी पढ़ें- क्या आपको पता है बिहार में अबतक कितनी बार हुए पंचायत चुनाव, 24 साल तक इलेक्शन पर क्यों रही रोक?

महिला चार दिवारी और घूंघट से बाहर निकल कर पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर सभी काम कर रही हैं. यही वजह है कि पंचायत चुनाव में इस बार भाग्य आजमाने वाले सभी प्रत्याशी चाहे वो वर्तमान प्रतिनिधि हो या भावी प्रत्याशी महिला मतदाता को अपने पक्ष में करने के लिए वादे कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

भागलपुर में बीते लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा बढ़ चढ़कर वोट किया है. महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा रहा है. ऐसे में पंचायत चुनाव को लेकर महिलाओं की राय को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम अमडीहा पहुंची. ईटीवी भारत ने अमडीहा पंचायत में हुए कार्यों को लेकर महिलाओं से बातचीत की. वर्तमान प्रतिनिधि के प्रति पंचायत की रहने वाली महिलाएं नाराज हैं. बीबी नजमा खातून ने कहा कि वर्तमान में जो पंचायत समिति सदस्य हैं, उन्होंने मेरे गांव में काम नहीं किया. सड़क नहीं बनी है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2021: अति संवेदनशील बारा गांव में दहशत, मतदान से पहले सुरक्षा की मांग

रुखसार, नासरीन, बीबी रूबी और आफरीन ने बताया कि गांव में नाली बना दी गई है, लेकिन निकास नहीं दिया गया है. जिस वजह से पानी नाले में जमा रहता है. नाले की गहराई भी कम है, जिससे पानी नहीं निकलता है. उन्होंने कहा कि हर घर नल का कनेक्शन दे दिया, लेकिन पानी समय पर नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. राशन कार्ड नहीं मिला है. वर्तमान के प्रतिनिधि ने काम को गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं किया है.

''वर्तमान प्रतिनिधि ने कोई काम नहीं किया है, इसलिए इस बार वो चुनाव के मैदान में जा रही हैं. हमें अपने काम का लाभ मिलेगा. हमने जीविका में रहते हुए काफी काम किया है. यदि हम निर्वाचित होते हैं, तो अपने गांव का विकास करेंगे. जीविका में होने की वजह से महिला को आगे बढ़ाएंगे और उन्हें शिक्षित करेंगे.''- अफसाना, भावी प्रत्याशी, पंचायत समिति

ये भी पढ़ें- 'रिवॉल्वर रानी' : इनसे मिलिए... पिस्टल खोंसकर चलती हैं, अपराधी खाते हैं खौफ

वहीं, शबनम ने बताया कि वो हमेशा वोट करते आई हैं, लेकिन जब गांव में काम नहीं होता है तो निराश हो जाते हैं. मगर वो हमेशा मतदान करते आई हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिनिधि ने काम नहीं किया है.

''हमारे घर में नल का कनेक्शन है, लेकिन नाले का निर्माण ठीक से नहीं किया है. घर से पानी की निकासी नहीं होने की वजह से कीचड़ रहता है.यहां रहना मुश्किल हो गया है. इसको लेकर कई बार पंचायत समिति सदस्य और वार्ड को कहा लेकिन कोई नहीं सुनता है.''- बेबी सिमरन, स्थानीय महिला

बता दें कि भागलपुर जिले के आमडीहा पंचायत में 6106 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 3074 हैं, जबकि महिला मतदाता 3032 हैं. ऐसे में यहां पर किसी भी प्रत्याशी के जीत और हार में महिला अहम भूमिका निभाती रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.