बिहार

bihar

पूर्णिया DM ने वैक्सीनेशन सेंटरों का किया निरीक्षण, रात 9 बजे तक कोविड जांच की व्यवस्था

By

Published : Jan 8, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 9:35 PM IST

डीएम ने वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया
डीएम ने वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया

टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पूर्णिया डीएम राहुल कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया. पूर्णिया टाउन हॉल में वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोविड जांच की भी व्यवस्था है. कामकाजी लोगों के लिए रात 9 बजे तक कोविड जांच की व्यवस्था की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णियाःबिहार में कोरोना मरीजों की संख्या (Corona Infected in Bihar) में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पूरी तरह सक्रिय है. टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्णिया डीएम राहुल कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण (Purnea DM Visited Covid Vacination Centers) किया. पूर्णिया में कामकाजी लोगों के लिए रात 9 बजे तक कोविड जांच की व्यवस्था की गई है.

भी पढ़ें-मधेपुरा में बेलगाम कोरोना! जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 छात्र निकले पॉजिटिव

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि पूर्णिया टाउन हॉल में वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोविड जांच की भी व्यवस्था है. जो काम काजी लोग हैं वो अगर दिन में जांच नहीं करा सकते हैं तो वैसे लोगों के लिए यहां शाम के बाद 9 बजे तक कोरोना जांच की सुविधा है. इस दौरान डीएम ने कोरोना जागरूकता रथ को भी रवाना किया. होम आइसोलेशन वाले लोगों को दवाई की सुविधा राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है. अस्पतालों के अलावा डाकघर के माध्यम से स्पीड पोस्ट के द्वारा दवा उपलब्ध कराया जाएगा.

डीएम राहुल कुमार आगे बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन और वैक्सीनेशन सेंटर का मुआयना किया गया है. कोरोना के मद्देनजर आमजनमानस को जागरूकता के लिए जागरूकता रथ जिले में घूम रहा है. जागरूकता रथ शहर के मुख्य चौक-चौराहों सहित गांव का भी भ्रमण कर लोगो को वैक्सीनेशन और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहा है.

ये भी पढ़ें-Action में प्रशासन: रात 10 बजे तक खुली मिली दुकानें, जुर्माना लगाने पर गिड़गिड़ाने लगे दुकानदार

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पूर्णिया जिले में अब तक 24478 कोरोना संक्रमित ( Purnea Corona Update) हो चुके हैं. 24221 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक भी हो चुके हैं. वजिले में कोरोना से अब तक 226 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में शुक्रवार तक एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 31 थी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 8, 2022, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details