बिहार

bihar

चार्जिंग पॉइंट-सीएनजी स्टेशन स्थापित होने पर बढ़ेगा इलेक्ट्रिक CNG बसों का परिचालन- परिवहन मंत्री

By

Published : Dec 9, 2021, 8:57 PM IST

बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल (Transport Minister Sheela Mandal) ने जदयू के प्रदेश कार्यालय पटना में गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना और उसे निस्तारित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन बढ़ाये जाने के विषय में बताया.

Transport Minister Sheela Mandal
बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल

पटना:जदयू के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसुनवाई कार्यक्रम में परिवहन मंत्री शीला मंडल ( Sheela Mandal in Public Hearing Program) ने लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया. इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम के शुरू होने से आम जनता में काफी उत्साह है और राज्य के सभी जिलों से लोग अपनी समस्या लेकर प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन (CNG and Electric Bus Operation in Bihar) बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की शादी में 'यूपी की खास जोड़ी' पर टिकीं नजरें, बेहद खास लोगों को ही मिला था निमंत्रण

परिवहन मंत्री ने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंच रहे लोगों की समस्या का त्वरित निदान किया जा रहा है. जिससे मुख्यमंत्री और जदयू के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अलावा अन्य विभागों से संबंधित मामले आए. जिसमेंं लाइसेंस और जिलों में सरकारी बसों के परिचालन की मांग को लेकर लोग आए थे.

जिनकी समस्या का समाधान किया गया. राज्य में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन पर ध्यान दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर हैं. उनकी सोच का ही नतीजा है कि जल जीवन हरियाली मिशन के तहत राजधानी पटना में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया गया.

उन्होंने बताया कि पटना के अलावा भागलपुर और दरभंगा में भी इसकी शुरुआत की गई है. जैसे-जैसे अन्य जिलों में चार्जिंग पॉइंट और सीएनजी स्टेशन की स्थापना होगी, वहां भी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जदयू की तरफ से शादी की शुभकामनाएं दी.

इसके अलावा परिवहन मंत्री ने आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री की शुरू होने वाली यात्रा के संबंध में बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं की मांग पर ही राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून को लागू किया गया था और इसे सफल बनाने में सभी लोगों का संपूर्ण योगदान रहा. शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने के लिए मुख्यमंत्री दिन रात लगे हैं और इस पर लगातार काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में हुई तेजस्वी यादव की शादी, पटना के RJD कार्यालय में लड्डू बांटकर मनाया गया जश्न

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details