दिल्ली में हुई तेजस्वी यादव की शादी, पटना के RJD कार्यालय में लड्डू बांटकर मनाया गया जश्न

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 7:07 PM IST

राजद कार्यालय पटना में बांटे गए लड्डू

तेजस्वी यादव की शादी की खुशी राजद प्रदेश कार्यालय (Tejashwi Yadav wedding celebration) में भी मनाई गई. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में तमाम लोगों को लड्डू बांटकर तेजस्वी को शादी की बधाई दी गई.

पटनाः पूरे धूम-धाम के साथ आज दिल्ली में तेजस्वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav Marriage) हुई. शादी की पुष्टि होने के बाद राजद प्रदेश कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू (Sweets Distributed In RJD Office) खिलाया और बधाई दी. इस मौके पर अपने पुराने बयान से पीछे हटते हुए जगदानंद सिंह ने दावा किया कि उन्हें पहले से जानकारी थी कि 9 दिसंबर को तेजस्वी यादव की शादी है. लेकिन इस बात को गोपनीय रखने के लिए उन्होंने इसे सार्वजनिक नहीं किया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में हुई तेजस्वी यादव की शादी, राघोपुर में गाना गाकर महिलाओं ने किया खुशी का इजहार

एक दिन पहले ही जगदानंद सिंह ने कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने तेजस्वी यादव को ढेर सारा आशीर्वाद दिया था. आज पुराने बयान से पलटते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि उन्हें पूरी जानकारी थी.

देखें वीडियो

तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले उनसे मिल कर गए थे और उन्हें बताया था कि 9 दिसंबर को शादी होने वाली है. लेकिन ज्यादा शोर शराबा ना हो इसलिए मैंने किसी को नहीं बताया है.

ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav Marriage : वर-वधू को आशीर्वाद देकर बोले तेज प्रताप- 'मैं बड़ा हूं, बहू का नाम नहीं लूंगा'

राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है. उन्होंने अपने पुराने कमिटमेंट को पूरा किया. उन्होंने यह बताया कि जो वादा करो उसे पूरा करना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने पूरे परिवार की मर्जी से शादी की है और हमारी तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं हैं.

वहीं, पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जगदानंद सिंह के निर्देश पर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को लड्डू बांटे गए. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनाई और कहा कि हम सब का आशीर्वाद और शुभकामनाएं हमारे नेता प्रतिपक्ष के साथ है.

बता दें कि तेजस्वी के शादी कार्यक्रम को बहुत ही गोपनीय रखा गया था. समारोह में तेजस्वी की सातों बहन एवं उनके पति और सिर्फ परिवार के सदस्य ही मौजूद थे. अन्य लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया था. यहां तक कि आरजेडी के बड़े नेताओं को भी निमंत्रण नहीं दिया गया. तेजस्वी यादव की दुल्हन का नाम अलेक्सिस उर्फ राजश्री ईसाई धर्म से हैं. उनका परिवार हरियाणा का रहने वाला है. फिलहाल उनका परिवार दिल्ली में ही रहता है. राजश्री तेजस्वी की बचपन की मित्र बतायी जा रही हैं. दोनों दिल्ली में DPS में साथ में पढ़े थे.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage : तेजस्वी यादव की सगाई, पहली तस्वीर आई सामने

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.