ETV Bharat / state

तेजस्वी की शादी में 'यूपी की खास जोड़ी' पर टिकीं नजरें, बेहद खास लोगों को ही मिला था निमंत्रण

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 6:48 PM IST

तेजस्वी यादव की शादी में 'यूपी की खास जोड़ी' पर सबकी निगाहें टिकीं थीं. खुद लालू यादव ने अखिलेश यादव और डिंपल (Akhilesh and Dimple special guest ) का स्वागत किया. यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच दोनों की मौजूदगी सुर्खियों में थी. पढ़ें पूरी खबर-

लालू यादव और तेज प्रताप के संग अखिलेश यादव
अखिलेश डिंपल ने तेजस्वी को दिया आशीर्वाद

पटना/ दिल्ली: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Marriage ) की दिल्ली में धूम धाम से शादी संपन्न हो गई. विवाह समारोह में परिवार समेत बेहद ही खास मेहमान ही पहुंचे हुए थे. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल ने वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया. शादी समारोह के दौरान अखिलेश यादव और डिंपल खास मेहमान बनकर स्टेज पर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage : वर-वधू को आशीर्वाद देकर बोले तेज प्रताप- 'मैं बड़ा हूं, बहू का नाम नहीं लूंगा'

मंच पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी मौजूद नजर आ रहे हैं. उन्हीं के बगल में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी खड़ीं हैं. उनके चेहरे पर एक अलग ही तरह की चमक देखने को मिल रही है. अपने बेटे तेजस्वी यादव के सिर पर सेहरा बंधा देखकर राबड़ी देवी खासा आनंदित हैं. तेजस्वी की बहन मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और तमाम अन्य खास मेहमान भी विवाह समारोह में नजर आ रहे हैं. सबसे खास चर्चा का विषय यूपी की वो जोड़ी थी जिनपर सभी की नजरें टिकीं थी. यूपी में विधानसभा चुनाव की व्यस्तताओं के बीच भी अखिलेश यादव और डिंपल तेजस्वी की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे.

लालू यादव और तेज प्रताप के संग अखिलेश यादव
लालू यादव और तेज प्रताप के संग अखिलेश यादव

जैसे ही अखिलेश यादव समारोह में पहुंचे तेज प्रताप यादव ने उन्हें रिसीव किया. मेहमान नवाजी के बाद अखिलेश यादव और डिंपल को लेकर तेज प्रताप स्टेज के ठीक सामने पहुंचे जहां लालू यादव बैठे हुए थे. लालू यादव ने परिवार का कुशलक्षेम पूछा. फिर साथ में खड़े होकर स्टेज की ओर बढ़े. सभी ने मिलकर नए दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले तेजस्वी-राजश्री को आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी की शादी को लेकर बोले चिराग- 'खुशियां घर आ रही हैं.. नई पारी की शुभकामनाएं'

लोग जानना चाहते हैं कि कौन हैं तेजस्वी की दुल्हनियां? दरअसल, तेजस्वी की दुल्हन अलेक्सिस उर्फ राजश्री ईसाई धर्म से हैं. उनका परिवार हरियाणा का रहने वाला है. फिलहाल उनका परिवार दिल्ली में ही रहता है. राजश्री तेजस्वी की बचपन की मित्र बतायी जा रही हैं. दोनों दिल्ली में DPS में साथ में पढ़े थे. आज के कार्यक्रम को बहुत ही गोपनीय रखा गया है. समारोह में तेजस्वी की सातों बहन एवं उनके पति तथा सिर्फ परिवार के सदस्य ही मौजूद हैं. कुल 50 लोग समारोह में मौजूद थे. अन्य लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया. यहां तक कि आरजेडी के बड़े नेताओं को भी निमंत्रण नहीं दिया गया था. इस शादी में बेहद ही खास लोग मौजूद रहे.

बता दें कि लालू यादव की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस माना जाता है. लालू यादव की गैर मौजूदगी में वे पार्टी और परिवार से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं. तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्तमान में वे बिहार के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.