ETV Bharat / state

जेडीयू की जनसुनवाई कार्यक्रम में बोलीं लेसी सिंह- 'सामुदायिक किचन को लेकर केंद्र सरकार जल्द लेगी फैसला'

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:16 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 9:03 PM IST

जदयू जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री लेसी सिंह
जदयू जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री लेसी सिंह

जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री लेसी सिंह ने आज कई लोगों की शिकायत सुनी. जहां सबसे ज्यादा राशन कार्ड से संबंधित समस्या (Problem In Ration Card) लेकर लोग पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम (JDU Public Hearing Program) में खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायतें सुनी. जहां कई लोग राशन कार्ड से संबंधित समस्या लेकर पहुंचे थे. वहीं इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही सामुदायिक किचन (Minister Leshi Singh On Community Kitchen) को लेकर फैसला लेने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में बाहर से आए यात्रियों को लेकर सतर्क रहने के दिए हैं निर्देश'

जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए लेसी सिंह ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ सभी राज्यों के खाद्य आपूर्ति मंत्री की बैठक हुई थी. जहां वो भी मौजूद थी. उन्होंने सरकार की तरफ से केंद्र को सुझाव दिया है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी राज्य सरकार भी उसमें सहयोग करेगी. लेकिन अभी दो-तीन बैठक और होगी.

बयान देती मंत्री लेसी सिंह

लेसी सिंह ने ये भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि सामुदायिक किचन के माध्यम से कुपोषण दूर करे और कोई भूखा ना रहे इसकी व्यवस्था करें. उसी को लेकर केंद्र सरकार पहल कर रही है. जल्द ही कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ऐसे तो जीत जाएगा ओमीक्रॉन वैरिएंट! विदेशों से आए लोगों की कोरोना जांच में सुस्ती बढ़ा सकती है खतरा

वहीं, धान अधिप्राप्ति को लेकर लेसी सिंह ने कहा कि 1 नवंबर से लगातार धान की खरीदारी हो रही है और अब तक दो लाख 28801 मीट्रिक टन से अधिक की धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है. 48 घंटे में ही किसानों के खाते में राशि भेज दी जा रही है. बता दें कि जनसुनवाई कार्यक्रम में आज शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां को भी पहुंचना था. लेकिन वो किसी कारण से नहीं आ सके.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 7, 2021, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.