बिहार

bihar

TOP 10 @9PM : बोचहां विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को होगा मतदान, जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 12, 2022, 9:12 PM IST

मुजफ्फरपुर बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है. 12 अप्रैल को चुनाव होने हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन के बाद से यह सीट खाली थी. पढ़ें रिपोर्ट..

TOP TEN NEWS OF BIHAR
बिहार की बड़ी खबरें

बिहार विधानसभा उपचुनाव: बोचहां विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को होगा मतदान, आचार संहिता लागू
मुजफ्फरपुर बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है. 12 अप्रैल को चुनाव होने हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन के बाद से यह सीट खाली थी. पढ़ें रिपोर्ट..

जमुई में महिला थाने की हिरासत से आरोपी फरार, चलती गाड़ी से कूदकर भागा
जमुई जिले में पुलिस हिरासत से एक आरोपी फरार (Crime In Jamui ) हो गया. आरोपी की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

सारण में कार से भारी मात्रा में शराब जब्त, 2 गिरफ्तार, पीछा करके पुलिस ने दबोचा
सारण में उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में शराब बरामद (Police recovered liquor in saran) किया है. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों पटना के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर घंटों तड़पती रही महिला, बोले उपाधीक्षक- 'नहीं पड़ी नजर'
बिहार के खगड़िया सदर अस्पताल ( Khagaria Sadar Hospital In Bad Condition) के इमरजेंसी वार्ड के बाहर डायरिया से पीड़ित एक महिला घंटों छटपटाती रही. लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली. वहीं अस्पताल के उपाधीक्षक का कहना है कि हमने महिला को देखा ही नहीं.. पढ़िए पूरी खबर..

गोपालगंज में जहरीली शराब से मौत के बाद शराबबंदी पर सवाल, पहले भी 50 लोग गंवा चुके हैं जान
गोपालगंज में जहरीली शराब से मौत (Death due to poisonous liquor in Gopalganj) का मामला सामने आने के बाद शराबबंदी कानून को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं. जब से ये कानून लागू हुआ है तब से ये तीसरी घटना है, जब बड़ी संख्या में जहरीली शराब पीने के कारण लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हालांकि प्रशासन ने जांच टीम का गठन कर दिया है ताकि मौत की वजह स्पष्ट हो सके.

पुलिस की वर्दी में ठगों का आतंक.. पहले महिला को चेताया.. फिर सफाई से कंगन लेकर फुर्र हो गए जालसाज
भोजपुर में पुलिस बनकर महिला से उच्चकों ने सोने का कंगन ठग (Crime In Bhojpur) लिया. इस दौरान धोखे से महिला से असली कंगन ले लिया और नकली कंगन उसके पर्स में देकर चलते बने. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में शादी के 10 साल बाद पति ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने SP से लगाई न्याय की गुहार
जमुई में दूसरी शादी (Second Marriage in Jamui) का मामला सामने आया है. 10 साल बाद भी जब पत्नी को संतान नहीं हुई तो पति ने दूसरी शादी रचा ली. प्राथमिकी दर्ज हुए एक साल बीत जाने के बावजूद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके बाद पीड़िता ने जमुई एसपी से न्याय की गुहार लगाई. साथ ही आवेदन देकर आरोपी पति को गिरफ्तार करने की मांग की है.

मुंगेर-खगड़िया का नया पुल बना हादसे का सेतु, एक महीने में 30 से ज्यादा लोग घायल
बिहार के मुंगेर-खगड़िया सड़क पुल (Munger Khagaria Road Bridge) का उद्घाटन बीते 11 फरवरी को हुआ था. आधे-अधूरे काम के कारण पुल पर आये दिन रोज हादसे हो रहे हैं. बीते एक माह में पुल पर 30 से ज्याद लोग घायल हो चुके हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

रविशंकर प्रसाद और शाहनवाज ने एक-दूसरे को लगाया गुलाल, कहा- होली के साथ जीत का जश्न भी है, डबल चार्ज हैं हम
उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों में मिली जीत से उत्साहित बीजेपी नेताओं ने शनिवार को होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh) में जमकर जश्न मनाया. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमलोग डबल चार्ज हैं, क्योंकि होली भी है और जीत का जश्न भी. वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव में मिली जीत के बाद होली मनाने का आनंद तो बढ़ ही जाता है.

फगुवा के बहाने BJP विधायक का CM पर तंज, कहा- 'नीतीश जी के राज में सब विधायक @#$&* हो गए'
लौरिया से भाजपा विधायक विनय बिहारी ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. बगहा में आयोजित एक होली मिलन समारोह के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई विधायक, कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद थे. फगुवा के बहाने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी यूपी चुनाव पर बयान दे डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details