बिहार

bihar

छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद की राजनीतिक हलचल, पढ़िये शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरों में

By

Published : Dec 18, 2022, 7:02 PM IST

रविवार शाम सात बजे तक की बिहार की 10 बड़ी खबरों में पढ़िये, बिहार नगर निकाय चुनाव 2022: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ प्रथम चरण का मतदान. उपेन्द्र कुशवाहा ने बम बनाने वालों से की जहरीली शराब से मरने वालों की तुलना. बोले सुशील मोदी- 'जब खजूरबन्नी मामले में मुआवजा मिल सकता है तो छपरा जहरीली शराब कांड पर क्यों नहीं'. बिहार में रूबेला और खसरा: एक ही वैक्सीन के जरिए 2023 तक रखा गया उन्मूलन का लक्ष्य.

seven pm
seven pm

1. बिहार नगर निकाय चुनाव 2022: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ प्रथम चरण का मतदान, 20 दिसंबर को आएंगे नतीजे
बिहार नगर निकाय के पहले चरण का मतदान (Bihar Municipal Election 2022) शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले गए. पहले चरण में 37 जिलों की 156 नगर पालिकाओं में वोटिंग हुई.

2. Bihar Hooch Tragedy: उपेन्द्र कुशवाहा ने बम बनाने वालों से की जहरीली शराब से मरने वालों की तुलना
उपेंद्र कुशवाहा ने छपरा शराब कांड पर बयान (Upendra Kushwaha statement on Chapra Hooch tragedy) दिया है. शराब पीने से मौत होने पर मुआवजा क्यों नहीं मिल सकता, इसको एक उदाहरण से समझाते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोई बम बनाने लगे और विस्फोट हो जाए और उसकी मौत हो जाए तो उसके लिए क्या सरकार जिम्मेवार है.

3. जहरीली शराब से मौत पर घिरी नीतीश सरकार, फायदे बताने के लिए सीएम करेंगे 'बिहार यात्रा'
बिहार में जहरीली शराब से मौत (Death due to poisonous liquor in Chhapra) मामले को लेकर चारों तरफ से गिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बिहार के सभी जिलों में जाकर शराब बंदी के फायदे बताने वाले हैं. अधिकारियों को मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने भी जदयू विधानमंडल दल की बैठक में अपनी यात्रा का संकेत दिया था और विधानसभा में भी जहरीली शराब से मौत मामले में बीजेपी के रवैया पर बोलते हुए कहा था कि लोगों के बीच हम जाएंगे.

4. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने बढ़ाई नीतीश की टेंशन, बोले- 'जहरीली शराबकांड पर मिलना चाहिए मुआवजा'
कांग्रेस पार्टी भी छपरा में शराब से मौत मामले में मुआवजे के समर्थन में (Congress in support of compensation in Chapra liquor case) आ गई है. बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि हमलोग भी चाहते हैं कि छपरा में शराब से होने वाले मौत पर मुआवजा मिले. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे और कुछ न कुछ फैसला जरूर होगा. पढ़ें पूरी खबर..

5. बोले सुशील मोदी- 'जब खजूरबन्नी मामले में मुआवजा मिल सकता है तो छपरा जहरीली शराब कांड पर क्यों नहीं'
बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi ) ने नीतीश कुमार पर शराब कांड मामले को लेकर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब गोपालगंज के खजूरबन्नी मामले में मुआवजा मिल सकता है तो छपरा जहरीली शराब कांड में क्यों नहीं. पढ़ें पूरी खबर...

6. Khijarsarai Nagar Panchayat: चुनाव के दौरान पुलिस से भिड़े प्रत्याशी के समर्थक, रोड़े बाजी में दारोगा घायल
बिहार में पहले चरण का नगर निकाय चुनाव (Bihar Nagar Nikay Chunav) के दौरान गया जिले के खिजरसराय नगर पंचायत क्षेत्र में उम्मीदवार के समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर रोड़बाजी हुई है. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

7. पति के चहेते प्रत्याशी को वोट नहीं दिया तो पत्नी को गन्ने के खेत में ले जाकर पीटा
बगहा में पति किसी खास प्रत्याशी (Husband beat his wife in Bagaha) को वोट देने के लिए पत्नी पर दबाव बना रहा था. जबकि पत्नी अपने मनमुताबिक वोट देने के लिए कह रही थी. इतने में पति को गुस्सा आ गया. इसके बाद पति ने तीन चार लोगों को बुलाया और गन्ना की खेत में ले जाकर पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी खबर विस्तार से...

8. चैन की नींद सो रही मधेपुरा पुलिस: उत्पाद विभाग ने पकड़ा एक ट्रक विदेशी शराब, करोड़ों रुपये कीमत
Madhepura Crime News मधेपुरा में उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक विदेशी शराब पकड़ा है. जबकि चैन की नींद सो रही मधेपुरा पुलिस को इसकी कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी. हद तो यह है कि छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है. पूरे राज्य में बवाल मचा है. इसी बीच जिले में एक ट्रक शराब की तस्करी हो रही थी. लेकिन पुलिस थाने में बैठकर कुर्सी तोड़ रही है.

9. बिहार में रूबेला और खसरा: एक ही वैक्सीन के जरिए 2023 तक रखा गया उन्मूलन का लक्ष्य
रुबेला और खसरा रोग के लिए मुंबई में दो दिवसीय (Two Day meeting On measels And Rubella Dieseases) महामंथन किया गया है. जिसमें देश के कई प्रसिद्ध डॉक्टर पत्रकार और समाजसेवी पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर...

10. जयंती विशेष: लौंडा डांस को दिलायी प्रसिद्धि, भोजपुरी को पूरे विश्व में भिखारी ठाकुर ने किया फेमस
भोजपुरी के शेक्सपियर की आज 135वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. बहुआयामी प्रतिभा के धनी भिखारी ठाकुर की रचनाओं में बिदेशिया जैसे विश्वप्रसिद्ध नाटक शामिल हैं. भले ही भिखारी ठाकुर को अक्षर ज्ञान कम था लेकिन उनकी रचनाओं के सामने बड़े बड़े विद्वानों भी टिक नहीं पाते थे. जानिए भिखारी ठाकुर की जिंदगी से जुड़ी खास बातें. ( Bhikhari Thakur Biography) (Bhikhari Thakur Birth Anniversary)

ABOUT THE AUTHOR

...view details