ETV Bharat / state

Bihar Hooch Tragedy: उपेन्द्र कुशवाहा ने बम बनाने वालों से की जहरीली शराब से मरने वालों की तुलना

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 5:33 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा ने छपरा शराब कांड पर बयान (Upendra Kushwaha statement on Chapra Hooch tragedy) दिया है. शराब पीने से मौत होने पर मुआवजा क्यों नहीं मिल सकता, इसको एक उदाहरण से समझाते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोई बम बनाने लगे और विस्फोट हो जाए और उसकी मौत हो जाए तो उसके लिए क्या सरकार जिम्मेवार है.

उपेंद्र कुशवाहा का छपरा शराब कांड पर बयान
उपेंद्र कुशवाहा का छपरा शराब कांड पर बयान

उपेंद्र कुशवाहा का छपरा शराब कांड पर बयान

पटनाः बिहार के छपरा में जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद बयानबाजियों की बाढ़ सी आ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'पीयोगे तो मरोगे' वाले बयान के बाद अब उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक विवादित बयान (Upendra Kushwaha controversial statement) दे दिया है. उपेन्द्र कुशवाहा के इस बयान के बाद विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है.

ये भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहा ने बताया जहरीली शराब से मौत मामले में क्यों नहीं मिल सकता मुआवजा, पढ़िये उनकी दलील

"कोई बम बनाने लगे और विस्फोट हो जाए और उसकी मौत हो जाए तो उसके लिए क्या सरकार जिम्मेवार है? विपक्ष को सिर्फ विरोध करना है, इस बात के लिए हर मुद्दे पर विरोध नहीं करना चाहिए. जिम्मेवार विपक्ष का यह काम नहीं है कि सिर्फ विरोध के लिए विरोध करे. किस बात पर विरोध करना है, किस बात पर विरोध नहीं करना है, यह भी जिम्मेवार विपक्ष को देखना होता है" - उपेंद्र कुशवाहा, नेता जेडीयू

बम बनाने वालों से जहरीली शराब पीने वालों की तुलना : छपरा में जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों को मुआवजा नहीं देने के पीछे कारणों के समझाते हुए कहा कि कोई बम बनाने लगे और विस्फोट हो जाए और उसकी मौत हो जाए तो उसके लिए क्या सरकार जिम्मेवार है? शराब पीने से मौत होने पर मुआवजा क्यों नहीं मिल सकता. इसको उपेंद्र कुशवाहा ने बम बनाने के दौरान विस्फोट से मरने वाले का उदाहरण देकर समझाया. ठीक है किसी की भी मौत दुखद है, लेकिन अब बम बनाने के दौरान विस्फोट से मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है क्या?

गैर जिम्मेदाराना हरकत कर रहा विपक्षः उपेंद्र कुशवाहा ने छपरा शराब मामले पर सरकार पर सवाल उठा रहे विपक्ष पर निशाने साधते हुए कहा कि विपक्ष को सिर्फ विरोध करना है, इस बात के लिए हर मुद्दे पर विरोध नहीं करना चाहिए. अब यह बात तो विपक्ष के लोगों को सोचना चाहिए कि बम बनाते हुए कोई विस्फोट से मर जाए तो इसके लिए सरकार तो जिम्मेदार नहीं है. जिम्मेवार विपक्ष का यह काम नहीं है कि सिर्फ विरोध के लिए विरोध करे. किस बात पर विरोध करना है, किस बात पर विरोध नहीं करना है, यह भी जिम्मेवार विपक्ष को देखना होता है. आज जिस तरह से विपक्ष के लोग कर रहे हैं, वह बिलकुल गैर जिम्मेदाराना हरकत है.

नेता प्रतिपक्ष व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैंः उपेंद्र कुशवाहा से जब पूछा गया कि विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब गड़बड़ा गए हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह व्यक्तिगत आरोप है. हमलोग व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करते हैं. विजय सिन्हा को बड़ी जगह मिल गई है. कम से कम उसका सम्मान करें. इस तरह से किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.