ETV Bharat / state

बिहार नगर निकाय चुनाव 2022: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ प्रथम चरण का मतदान, 20 दिसंबर को आएंगे नतीजे

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 6:29 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 6:37 PM IST

First phase of municipal elections in Bihar
First phase of municipal elections in Bihar

बिहार नगर निकाय के पहले चरण का मतदान (Bihar Municipal Election 2022) शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया. 59.62 फीसदी मतदान हुआ है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले गए. पहले चरण में 37 जिलों की 156 नगर पालिकाओं में वोटिंग हुई.

पटना: बिहार नगर निकाय के पहले चरण का चुनाव (First phase of municipal elections in Bihar) खत्म हो चुका है. पहले चरण में 21287 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. पहले चरण में 59.62 प्रतिशत मतदान हुआ. 20 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे. बता दें कि रविवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक 37 जिलों की 156 नगर पालिका में वोटिंग की गई. जबकि गया के इमामगंज नगर पंचायत में वोटिंग 3 बजे ही खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव 2022: नगर परिषद मसौढ़ी में मुख्य पार्षद की रेस में पुरुषों से आगे महिलाएं

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान: सुबह की पाली में ठंड ज्यादा होने की वजह से मतदान पर असर देखने को मिला. एक दो स्थानों को छोड़कर बिहार नगर निकाय के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. सुबह से ही जिले के चुनाव अधिकारी, डीएम, एसपी बूथों का निरीक्षण कर रहे थे. कुछ जगहों से मतदान बहिष्कार की भी खबरें आईं. बिहार के बोधगया में नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार का मामला सामने आया. पार्षद पद का चुनाव स्थगित होने से ये लोग नाराज थे.

सहरसा में एक वोटर की लाइन में मौत: सहरसा में वोटिग करने गए एक व्यक्ति की मौत हो गई. वार्ड नें 12 के रहने वाले अख्तर हुसैन वोटिंग के लिए मदरसा स्थित बूथ पर गये हुए थे. मतदान करने के लिए वो लाइन में खड़े थे जहा अचानक वो गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पहले चरण के चुनाव में मतदाता की संख्या : बता दें कि पहले चरण में 52 लाख 60 हजार 530 मतदाता हैं जिसमें 27 लाख 59 हजार पुरुष मतदाता तथा 25 लाख एक हजार 369 महिला मतदाता और 161 अन्य मतदाता शामिल हैं. नगर निकाय चुनाव को लेकर के सभी जिलों को धूम्रपान निषेध के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से गाइडलाइन जारी किया गया है. जितने भी मतदान केंद्र हैं उस मतदान केंद्र को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया.

21287 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद: पहले चरण में लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 21287 है, जिसमें 9702 पुरुष ,11582 महिला व तीन अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं. प्रथम चरण में 9702 पुरुष अभ्यर्थियों में, वार्ड पार्षद पद हेतु 8076, उप मुख्य पार्षद हेतु 773, मुख्य पार्षद पद हेतु 853 अभ्यर्थी शामिल हैं. प्रथम चरण में 11582 महिला अभ्यर्थियों में, वार्ड पार्षद पद हेतु 9568, उप मुख्य पार्षद पद हेतु 924, मुख्य पार्षद पद हेतु 1090 अभ्यर्थी शामिल है.

53 वार्डों में हुआ निर्विरोध निर्वाचन: प्रथम चरण में कुल 53 वार्ड पार्षद अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं. निर्वाचन आयोग के तरफ से बोगस वोटिंग रोकने हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र पर डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस से मतदाता का सत्यापन किया जाएगा. इस व्यवस्था के तहत यदि कोई मतदाता दोबारा मतदान करने आते हैं तो सत्यापन के क्रम में उसकी पहचान हो जाएगी और पकड़े जाने पर उन पर दंडवत कार्रवाई भी की जाएगी.

20 दिसंबर को आएंगे नतीजे: पहले चरण की काउंटिंग मंगलवार 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे से होगी. ईवीएम को स्ट्रॉंग रूम में रखा गया है. मतगणना वाले दिन ही इन ईवीएम को मतगणना स्थल पर लाया जाएगा. काउंटिंग की तैयारी भी चुनाव आयोग ने पूरी कर ली है.

लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था: अति संवेदनशील संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से की गई थी. इसके द्वारा मतदाता मतदान केंद्र पर किसी भी गड़बड़ी की शिकायत कंट्रोल रूम के माध्यम से कर सकता है. कंट्रोल रूम के नंबर पर लोग अपनी शिकायत कर सकते हैं. 18003457243 जिस पर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा करवाई कर समाधान भी किया जाएगा.

Last Updated :Dec 18, 2022, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.