पटना: बिहार में सरकारी स्कूलों में छुट्टियां कम कर दी गई हैं. खासकर रामनवमी, कृष्णाष्टमी, रक्षाबंधन के मौके पर सरकारी स्कूल में अवकाश नहीं रहेंगे. इसको लेकर बिहार में लगातार सियासत हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के बाहर और पटना के सड़कों पर एक पोस्टर लगाकर इसका विरोध किया है. भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं, इसीलिए सरकारी स्कूलों में भी इस तरह की स्थिति लाना चाहते हैं.
''उर्दू विद्यालय की अलग छुट्टी की घोषणा करना बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की बात को भाजपा के लोग कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. जिस तरह सरकारी स्कूल में छुट्टी का वार्षिक कैलेंडर निकाला गया है, अगर उसमें संशोधन नहीं होगा तो भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतरकर पूरे बिहार में इसका विरोध करेगी.''- लव कुमार सिंह, बीजेपी नेता
'बिहार को इस्लामिक स्टेट बना रही नीतीश सरकार' : भाजपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाने वाले भाजपा नेता लव कुमार सिंह का साफ-साफ कहना है कि बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में छुट्टी की जो घोषणा की है, उसे तुरंत वापस ले. रामनवमी, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन के दिन छुट्टी की घोषणा करें. उन्होंने कई बातें पोस्टर के जरिए कहने का काम किया है. साफ-साफ कहा है कि नीतीश कुमार जिस तरह से तुष्टिकरण की नीति अपनाकर सरकारी स्कूलों में वार्षिक छुट्टी का कैलेंडर जारी किए हैं, वह कहीं से स्वीकार्य नहीं है.