बिहार

bihar

'बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं नीतीश', सरकारी स्कूलों में छुट्टी को लेकर बीजेपी का पोस्टर वार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 7:48 PM IST

Government School Holidays in Bihar : बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी होते ही बवाल शुरू हो गया. कैलेंडर में रामनवमी, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन की छुट्टियों की कटौती को रद्द करने की मांग बीजेपी द्वारा की जा रही है. इसके लिए पोस्टर के जरिए बिहार के महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा है.

बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं नीतीश: BJP
बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं नीतीश: BJP

सरकारी स्कूलों में छुट्टी को लेकर बीजेपी का पोस्टर वार

पटना: बिहार में सरकारी स्कूलों में छुट्टियां कम कर दी गई हैं. खासकर रामनवमी, कृष्णाष्टमी, रक्षाबंधन के मौके पर सरकारी स्कूल में अवकाश नहीं रहेंगे. इसको लेकर बिहार में लगातार सियासत हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के बाहर और पटना के सड़कों पर एक पोस्टर लगाकर इसका विरोध किया है. भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं, इसीलिए सरकारी स्कूलों में भी इस तरह की स्थिति लाना चाहते हैं.

''उर्दू विद्यालय की अलग छुट्टी की घोषणा करना बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की बात को भाजपा के लोग कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. जिस तरह सरकारी स्कूल में छुट्टी का वार्षिक कैलेंडर निकाला गया है, अगर उसमें संशोधन नहीं होगा तो भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतरकर पूरे बिहार में इसका विरोध करेगी.''- लव कुमार सिंह, बीजेपी नेता

'बिहार को इस्लामिक स्टेट बना रही नीतीश सरकार' : भाजपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाने वाले भाजपा नेता लव कुमार सिंह का साफ-साफ कहना है कि बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में छुट्टी की जो घोषणा की है, उसे तुरंत वापस ले. रामनवमी, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन के दिन छुट्टी की घोषणा करें. उन्होंने कई बातें पोस्टर के जरिए कहने का काम किया है. साफ-साफ कहा है कि नीतीश कुमार जिस तरह से तुष्टिकरण की नीति अपनाकर सरकारी स्कूलों में वार्षिक छुट्टी का कैलेंडर जारी किए हैं, वह कहीं से स्वीकार्य नहीं है.

''वोट की राजनीति के लिए रामनवमी, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन जैसे हिन्दू पर्वों की छुट्टी खत्म कर ईद और बकरीद की छुट्टी बढ़ाकर बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाने वाली नीतीश सरकार को भविष्य में लोग क्रूर और हिन्दू विरोधी शासक बख्तियार खिलजी और औरंगजेब वाली सरकार के नाम से जानेगी.''-बीजेपी का पोस्टर वार

'त्योहारों की रद्द छुट्टी वापस करे बिहार सरकार': पोस्टर में साफ-साफ लिखा गया है कि बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाने का काम नीतीश कुमार ने किया है और इसका विरोध भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर सदन तक उतरकर करेगी. बीजेपी ने अपने पोस्टर में ये भी लिखा है कि वोट की राजनीति के लिए रामनवमी, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन जैसे पर्वों की छुट्टी खत्म कर ईद और बकरीद की छुट्टी बढ़ा दिया है. नीतीश की सरकार को क्रूर शासक बख्तियार खिलजी और औरंगजेब वाली सरकार के नाम से जानी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Nov 30, 2023, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details