ETV Bharat / state

'बीजेपी एजेंट के रूप में काम कर रहे शिक्षा विभाग के अधिकारी'- KK पाठक पर भड़के CPI माले विधायक

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 2:28 PM IST

MLA Sandeep Saurav On KK Pathak: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक रोज नए नए फरमान जारी कर रहे हैं और इसको लेकर अब महागठबंधन सरकार में शामिल घटक दल के नेता भी विरोध करते नजर आ रहे हैं. सीपीआई माले विधायक संदीप सौरभ ने तो यहां तक कह दिया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी बीजेपी एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.

माले विधायक संदीप सौरव
माले विधायक संदीप सौरव

संदीप सौरव, माले विधायक

पटनाः हाल में ही केके पाठक ने एक फरमान जारी किया है, जिसके अनुसार कोई भी शिक्षक संगठन नहीं बना सकते हैं और इसको लेकर अब बयानबाजी शुरू हो गई है. दरअसल शिक्षक संगठन चला रहे वामदल के एक विधान पार्षद संजय सिंह का पेंशन भी शिक्षा विभाग ने रोक दिया है, इसे लेकर माले के विधायक संदीप सौरभ ने साफ-साफ कहा है कि केके पाठक जो काम शिक्षा विभाग में कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. यह एक तुगलकी फरमान है.

"शिक्षा विभाग में जो कुछ हो रहा है वह पूरी तरह से गलत है और हम इसका विरोध करते हैं. सरकार से भी हमने शिकायत किया है केके पाठक बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं और यही कारण है की तरह-तरह के फरमान जारी कर रहे हैं. पूरे देश में कोई भी आदमी स्वतंत्र है, कभी भी संगठन बना सकता है लेकिन संगठन नहीं बनाने का फरमान समझिए कि अधिकारी दे रहा है. यह कितनी बड़ी बात बात है"- संदीप सौरभ, माले विधायक

केके पाठक पर बरसे माले विधायकः इसको लेकर हम सरकार से भी बात करेंगे और पूरे बिहार में शिक्षकों से भी मिलेंगे. अगर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं किया तो निश्चित तौर पर हम लोग आंदोलन भी करेंगे. शिक्षा विभाग के द्वारा जो फरमान जारी किया जा रहा है, उसका विरोध पहले भी वाम दल के कई विधायक करते रहे हैं और इस बार फिर खुलकर माले के विधायक संदीप सौरभ शिक्षा विभाग के आदेश का विरोध कर रहे हैं. विधायक ने साफ-साफ कहा है इसकी शिकायत वो अपने सरकार के मुखिया से भी करेंगे और साथ ही अगर इसका प्रतिकार नहीं होगा तो आगे की रणनीति तय कर केके पाठक का वो लोग विरोध करेंगे.

विधान पार्षद का रोका गया पेशनः आपको बता दें कि संजय सिंह वाम दल के विधान पार्षद हैं. पहले वह प्रोफेसर रह चुके हैं और शिक्षा विभाग की तरफ से उन्हें पेंशन मिलता था. अब शिक्षा विभाग में उनका पेंशन बंद करने का आदेश दिया है, इसका मुख्य कारण है कि वाम दल के विधान पार्षद संजय सिंह एक शिक्षक संगठन फुटाव से जुड़े हुए हैं और जिस तरह से सरकारी स्कूल में छुट्टी को लेकर वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है. उसका भी उन्होंने विरोध किया था. यही कारण है कि शिक्षा विभाग ने संजय सिंह का पेंशन बंद करने का फरमान जारी किया है और उस संगठन पर प्रतिबंध भी लगाया है. जिसका विरोध माले विधायक संदीप सौरभ करते दिख रहे हैं. अब देखना यह है कि आगे क्या कुछ होता है.

ये भी पढे़ंः

केके पाठक के नये फरमान से शिक्षकों में रोष, राष्ट्रपति और CJI को संघ लिखेगा पत्र

'मीडिया बयानबाजी और नेतागिरी करेंगे शिक्षक तो उनकी खैर नहीं', केके पाठक के विभाग का नया फरमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.