बिहार

bihar

Nalanda Viral Video: मोबाइल चोरी के आरोप में बदमाशों ने लाठी डंडे से घेरकर घरवालों को पीटा

By

Published : Aug 16, 2023, 5:21 PM IST

नालंदा में मारपीट का वायरल वीडियो सामने आया है. जिसमें घरवालों से कुछ लोग मारपीट करते दिख रहे हैं. मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर मोहल्ले का है. पीड़ित परिवार ने केस दर्ज कराया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में मारपीट
नालंदा में मारपीट

नालंदा में मारपीट का वीडियो वायरल

नालंदा:बिहार के नालंदा में मोबाइल चोरी का आरोप लगाना एक युवक को महंगा पड़ गया. बदमाशों ने लाठी-डंडे से एक परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला बिहार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मोहल्ले का है. वीडियो 14 अगस्त का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Nalanda Video Viral: नालंदा में वकील और सिपाही को बीच मारपीट का वीडियो वायरल, दोनों के बीच जमकर चले लात और घूसे

बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को लाठी डंडों से पीटा: दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मोहल्ला निवासी महेंद्र चौधरी का पुत्र संजीव कुमार के द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें उसने बताया है कि 14 अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे उसका मोबाइल पड़ोसी के द्वारा चोरी कर लिया गया. जब उसने शोर मचाया कि उसका मोबाइल चोरी कर भाग रहा है. इतने में पड़ोसी आठ-दस लोगों के साथ उसके घर पहुंच गये और गाली गलौज शुरू कर दी.

मोबाइल चोरी का आरोप लगाना पड़ा महंगा: पीड़ित परिवार ने जब उसने गाली गलौज का विरोध किया तो उन लोगों ने घर में घुसकर पहले मारपीट की. इसके बाद घर से बाहर निकाल कर परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान बदमाशों लाठी-डंडे बरसाने लगे. लाठी के प्रहार से परिवार के सदस्य जख्मी हो गये.

"मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद जबकि आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है."-नीरज कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष

परिजनों ने थाने केस दर्ज कराया: पीड़ित परिवार ने बताया कि मारपीट के दौरान बदमाश घर में घुस गये. इस दौरान घर रखे बक्से का ताला तोड़ करीब 30000 रुपए और खेत के कागजात आदि को भी लूट लिया. पीड़ित परिवार ने चार लोगों के खिलाफ नामजद और करीब छह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details