बिहार

bihar

मधुबनी में जमीन विवाद में गोलीबारी का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपी को सुपौल से किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 27, 2022, 10:14 PM IST

Madhubani Crime News बिहार के मधुबनी में गोलीबारी (Firing In Madhuban) का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को सुपौल जिले से गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि 18 दिसंबर को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी. पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी में जमीनी विवाद में गोलीबारी मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी.
मधुबनी में जमीनी विवाद में गोलीबारी मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी.

मधुबनीःबिहार में मधुबनी में जमीन विवाद नहीं थम रहा है. आए दिन कोई न कोई अपराधिक घटनाएं होती रहती है. बीते 18 दिसंबर को अधरामंठ थाना क्षेत्र के दुमहान गांव में भी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प हुई थी. इस दौरान दो पक्षों के बीच गोलीबारी भी हुई थी. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपी को सुपौल जिले से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दुमहान गांव निवासी अरुन कुमार यादव (22) व बाल कुमार यादव (20) के रूप मे हुई है. दोनों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुपौल जिले के निर्मली से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंःगया में गुंडागर्दी: बंदूक तानकर बोला- 'I AM आतंकवादी, डरो मुझसे, जो रास्ते में मिले पीटो'

सुपौल में जाकर छिपे थे दोनों आरोपीः बता दें कि आंध्रा मठ थाना क्षेत्र के दुमहान गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी हुई थी. जिसमें पुलिस ने गोली कांड का मामला दर्ज किया था. उसी समय से दोनों शातिर अपराधी को गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही थी. लेकिन दोनों गांव छोड़कर मधुबनी जिला से बाहर सुपौल जिले में जाकर छिपा हुआ था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है. आंध्रा मठ थानाध्यक्ष ने बताया पिछले 18 दिसंबर को जमीनी विवाद में गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया था. इसी मामले में दोनों फरार चल रहा था.

"18 दिसंबर को जमीनी विवाद में गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया था. दोनों शातिर अपराधी गोली फायरिंग कर वहां से फरार हो गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर दोनों शातिर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. जिसे मंगलवार को सुपौल जिले के निर्मली से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है."-आंध्रा मठ थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंःअररिया: पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे 4 लाख, CCTV के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details