ETV Bharat / state

अररिया: पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे 4 लाख, CCTV के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 8:22 PM IST

अररिया में पाट व्यवसायी से लूट
अररिया में पाट व्यवसायी से लूट

अररिया में पाट व्यवसायी को अपराधियों ने लूट (Four Lakh Rupees Looted From Pat Businessman) लिया. मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर व्यापारी से चार लाख रुपए लूट लिए. लूट की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस क्रिमनलों की गिरफ्तारी में जुटी है. पढे़ं पूरी खबर...

अररिया (फारबिसगंज): बिहार के अररिया के फारबिसगंज में इन दिनों आपराधिक (Crime In Araria) घटनाओं में लगातार इजाफा (Loot In Araria) हो रहा है. ताजा घटना फारबिसगंज गोड़ियारे रोड की है. जहां एक पाट व्यवसायी से (Pat Businessman In Araria) अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पोस्टल की नोक पर चार लाख रुपए लूट लिए. इस बाबत पीड़ित ने फारबिसगंज पुलिस को सूचना दी है. लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- पटना में स्वर्ण व्यवसाई से 25 लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मार दी गोली

'पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक्सीस बैंक से चार लाख रुपये की निकासी कर अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रख ऑफिस जा रहे थे. तभी गोड़ियार रोड मुंशी पोखर के नजदीक मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश दो अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी को रोककर पिस्टल की नोंक पर डिक्की से बैंक से निकाल कर लाये चार लाख रुपये लूट लिए और चलते बने.' - झवरलाल डाकानिया, पीड़ित पाट व्यवसायी

पाट व्यवसायी से 4 लाख की लूट : घटना के संबंध में पीड़ित पाट व्यवसायी झवरलाल डाकानिया ने बताया कि वो उम्रदराज हैं. इस कारण बदमाशों का विरोध नहीं कर पाए. अपराधियों ने रुपया नहीं देने पर मुझे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. जिस करण वे विवश हो गए. वहीं, घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये.

इधर, पुलिस पीड़ित के बयान के आधार पर आसपास और बैंक मे लगे सिसिटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला रही है. फुटेज में मिले मोटरसाइकिल सवार दो हेलमेट लगाये नकाबपोश अपराधी का स्केच बनवाकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.