बिहार

bihar

LIVE VIDEO: बेटी को घर से भागने में की मदद, तो दबंगों ने महिला और 2 किशोरियों को दी तालिबानी सजा

By

Published : Jun 16, 2022, 1:38 PM IST

minor beaten in motihari video viral
minor beaten in motihari video viral

बिहार के मोतिहारी (Motihari Viral Video) में एक महिला और दो किशोरियों को रस्सी से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया है. पिटाई का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र (Sugauli police station area) में रस्सी से बांध कर एक महिला और दो किशोरियों की पिटाई (Two Minor Beaten In Motihari) करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दो किशोरी और एक महिला को बांस के बने मचान में रस्सी से बांधकर कुछ लोग बड़ी बेरहमी से पीट रहे हैं.

पढ़ें-हाथ में हथियार... अंदाज-ए-दबंग... इसका तो पूरे सीतामढ़ी में खौफ है!

महिला और किशोरियों को बांधकर पीटा:महिला और किशोरियों के साथ किए जा रहे हैवानियत का वीडियो वहां मौजूद एक युवक ने बनाया और वायरल कर दिया. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पिटाई से जख्मी महिला और दोनों किशोरियों को पुलिस ने इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया है.

यह है पूरा मामला:बताया जाता है कि गांव की एक लड़की तीन दिनों पूर्व किसी लड़के के साथ घर से भाग गई थी. परिजनों के अपने स्तर से खोजबीन करके लड़की को बरामद कर लिया. लड़की के बरामद होने के बाद परिजनों को पता चला कि गांव की एक महिला और एक किशोरी ने मिलकर उसकी बेटी को एक लड़के के साथ भगाया था. इसी बात से नाराज होकर परिजनों ने बरामद लड़की के साथ एक महिला और किशोरी को रस्सी से बांध कर जमकर पिटाई की.

सभी आरोपी फरार:घटना की जानकारी मिलते ही सुगौली थानाध्यक्ष गांव पहुंचे और दोनों जख्मी किशोरियों के साथ महिला को इलाज के लिए सुगौली पीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनलोगों का इलाज चल रहा है. सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची थी लेकिन पुलिस के आने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए थे.

"जख्मी महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. 11 लोगों को जख्मी महिला ने नामजद किया है. एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है."- अखिलेश मिश्रा, सुगौली थानाध्यक्ष

पढ़ें-बाइक का फर्जी किस्त वसूलने पहुंचे युवक को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो वायरल

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details