ETV Bharat / state

छपरा में मतदान से कुछ दिन पहले मदरसा के पास ब्लास्ट, दो व्यक्ति गंभीर, पटना रेफर - blast in Chapra

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 10:58 PM IST

Two persons injured in blast छपरा में वोटिंग से कुछ दिन बुधवार की शाम विस्फोट होने की सूचना है. जिले के गरखा थाना क्षेत्र में मदरसा के पास हुए विस्फोट में दो व्यक्ति के बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं. बताया जाता है कि पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छपरा में ब्लास्ट.
छपरा में ब्लास्ट. (ETV Bharat)

छपरा: बिहार के छपरा में वोटिंग से कुछ दिन पहले आज 15 मई को विस्फोट होने की सूचना है. जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराज पुर स्थित मदरसा के पास हुए विस्फोट में दो व्यक्ति के बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं. इस घटना की पुष्टि सारण एसपी ने की. प्राप्त जानकारी के अनुसार मदरसा के पास पटाखा बनाते समय विस्फोट हुआ है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बड़ी संख्या में अगल-बगल के थाना क्षेत्र से पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है.

क्या है मामलाः इस घटना में घायल व्यक्तियों का नाम मौलाना इममुद्दीन और नूर आलम बताया जाता है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां पटाखा बनाया जा रहा था. पटाखा बनाने के दौरान यह हादसा हुआ है. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि काफी तीव्र आवाज थी. सरण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि एफएसएल की टीम को भी वहां पर भेजा जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि विस्फोट किस प्रकार था.

पुलिस कर रही जांचः बता दें कि सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होना है. मतदान से कुछ दिन पहले ही हुए विस्फोट से पुलिस प्रशासन चौकस हो गये हैं. आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. मतदाताओं में भय का माहौल नहीं बने इसके लिए वहां पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. डीएसपी और पुलिस के अन्य वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में अगलगी की घटना में 25-30 घर जलकर राख, पांच लोग झुलसे, करीब 20 लाख का नुकसान - Houses Caught Fire In Chapra

इसे भी पढ़ेंः बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, 5 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे - Saran School Van Fire

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.