बिहार

bihar

गणतंत्र दिवस को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, कोरोना ने झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर लगाई रोक

By

Published : Jan 24, 2022, 12:38 PM IST

republic day program

गणतंत्र दिवस को लेकर सोमवार को गांधी मैदान मसौढ़ी और मोतिहारी में फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ. इस साल कोरोना गाइडलाइन के कारण गणतंत्र दिवस समारोह में लोगों के उपस्थिति को सीमित कर दिया गया है. वहीं, झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी/पटना (मसौढ़ी):गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जोर शोर से विभिन्न विभागों में झंडोत्तोलन तैयारी चल रही है. इसी क्रम में गांधी मैदान मसौढ़ी और मोतिहारी में होने वाले परेड को लेकर सोमवार से फुल ड्रेस रिहर्सल (Full Dress Rehearsal Of Republic Day Program) हुआ. फुल ड्रेस रिहर्सल में जिला पुलिस के महिला और पुरुष जवानों के अलावा एसएसबी के जवानों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा एनसीसी और स्काउट की टीम भी शामिल थी. मोतिहारी के गांधी मैदान में परेड के पूर्वाभ्यास के मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी डॉ. कुमार आशीष उपस्थित रहे. दोनों अधिकारियों ने पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण किया.

बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन होता है और कई तरह की झांकियां भी परेड में शामिल रहती है. गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी होती है. मुख्य समारोह में जिला के प्रभारी मंत्री अथवा डीएम झंडात्तोलन करते हैं. इस साल कोरोना गाइडलाइन के कारण गणतंत्र दिवस समारोह में लोगों के उपस्थिति को सीमित कर दिया गया है. वहीं, मसौढ़ी में इस बार करोना काल में हो रहे गणतंत्र दिवस में सिर्फ एक प्लाटून यानी 30 जवानों के साथ ही झंडे की सलामी दी जाएगी.

देखें वीडियो

गांधी मैदान मसौढ़ी में भी फुल ड्रेस परेड रिहर्सल हुआ. इस बार महज एक प्लाटून के जवानों के साथ ही झंडे की सलामी दी जाएगी. गांधी मैदान में परेड होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां पर रोक लगा दी गई है. करोना के तीसरी लहर को देखते हुए लगातार बढ़ रहे संक्रमितओं की संख्या को देखते हुए इस बार भीड़-भाड़ नहीं लगाने की भी आदेश जारी कर दिए गए हैं. मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि करोना गाइडलाइन को देखते हुए इस बार गांधी मैदान में किसी भी तरह का कोई भी झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा, सिर्फ झंडोत्तोलन, राष्ट्रीय गान और परेड सलामी होगी.

यह भी पढ़ें -कोरोना के साये में गणतंत्र दिवस समारोह: गांधी मैदान में 13 टुकड़ियां कर रहीं परेड की रिहर्सल, निकलेंगी 8 झांकियां

यह भी पढ़ें -पटना में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कमिश्नर और आईजी ने की बैठक, जारी किए दिशा निर्देश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details