बिहार

bihar

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत पर बोले अश्विनी चौबे- UP में चला बाबा का बुलडोजर

By

Published : Mar 10, 2022, 6:34 PM IST

केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister of State Ashwini Choubey) ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जनता ने डबल इंजन सरकार को आशीर्वाद दिया है. यूपी में बुलडोजर बाबा का बुलडोजर चल गया है.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत पर बोले अश्विनी चौबे
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत पर बोले अश्विनी चौबे

बक्सर: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे (Vidhan Sabha Election Results 2022) बीजेपी के लिए उत्साह बढ़ाने वाले हैं. पंजाब को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में उसकी सरकार बनने जा रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत (BJP Will Win in Uttar Pradesh Elections) पर बक्सर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister of State Ashwini Choubey) ने कहा कि यूपी में जनता ने डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है.

ये भी पढ़ें: UP Election Results: उत्तर प्रदेश में BJP की जीत पर बोले संजय जायसवाल- 'ये सभी कार्यकर्ताओं की जीत'

बुलडोजर बाबा का बुलडोजर चला:अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि चार राज्यों में बीजेपी को मिला जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और सांस्कृतिक विरासत को आगे ले जाने के संकल्प पर जनता की मुहर है. उत्तरप्रदेश में जनता ने डबल इंजन सरकार को आशीर्वाद दिया है. यूपी में बुलडोजर बाबा का बुलडोजर चल गया है. यूपी में मैंने दर्जनों विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद किया था. हर घर से यही आवाज आती थी "मोदी जी हैं तो मुमकिन है योगी जी है तो यकीन है".

बीजेपी नेताओं ने उड़ाया गुलाल:पांच राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आने लगे हैं. पंजाब में जहां आप को बढ़त है, वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी अजेय बढ़त की ओर है. बिहार बीजेपी की साख भी दांव पर थी. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में कैंप कर रहे थे. भारी बढ़त मिलने के बाद बिहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. बिहार विधानसभा परिषद में भी विधायक उत्साहित दिखे और जमकर गुलाल उड़ाया.

बिहार में भी चलेगा बुलडोजर:उत्तर प्रदेश की जीत पर बीजेपी नेता खासे उत्साहित हैं. बिहार विधानसभा परिसर में सदन की कार्यवाही खत्म होने से पहले ही बीजेपी नेता बाहर निकले और एक दूसरे को गुलाल लगाया. तमाम विधायक जश्न में डूबे हुए थे. सभी ने विधानसभा परिसर में नारेबाजी की और जमकर डांस करते भी दिखे.

ये भी पढ़ें-UP Election Result: उत्तर प्रदेश में जीत से BJP विधायकों में जश्न, विधानसभा परिसर में जमकर खेली होली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details