बिहार

bihar

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने VC से की मीटिंग, अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

By

Published : Aug 16, 2021, 10:53 PM IST

बिहार के आरा से बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने पदधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

भोजपुर: बिहार के अधिकांश जिलों में नदियों का जलस्तर खतरे कि निशान से ऊपर (water level above danger mark) है. जिससे प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है. बिहार के आरा से बीजेपी सांसद वकेंद्रीय मंत्री आरके सिंह (Union Minister RK Singh) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा (DM Roshan Kushwaha), एसपी विनय तिवारी (SP Vinay Tiwari) और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्हें जिले में बाढ़ की स्थिति, बाढ़ पीड़ितों के राहत एवं बचाव की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- हवाई सर्वेक्षण के बाद अब जमीन पर उतरे CM नीतीश, छपरा में बाढ़ का लिया जायजा

बैठक के दौरान डीएम ने केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह को बाढ़ प्रभावितों के लिए किये जाये राहत कार्यों का ब्योरा दिया. डीएम ने बताया कि विस्थापितों के लिए पॉलिथीन शीट का प्रबंध, खाने के लिए सामूहिक किचन की व्यवस्था, पशुओं के लिए चारे का प्रबंध और 241 नावों की व्यवस्था की गई है.

आरके सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया की वे राहत कार्य में तेजी लाएं और नावों का सही परिचालन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो तत्काल उन्हें सूचित करें. इस दौरान उन्होंने बाढ़ से खराब हो चुकी सड़कों की मरम्मत कराने के लिए बिहार पथ निर्माण मंत्री से फोन पर बात की और उन्हें खराब हुई सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराने को कहा.

ये भी पढ़ें- Flood In Bihar: आरा शहर की ओर बढ़ रहा गंगा का पानी, कभी भी हो सकती कोई अनहोनी

बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के लिए भोजपुर पहुंचे थे. इसके पूर्व उन्होंने कोइलवर के नवनिर्मित सड़क पुल पर उतरकर पुल का जायजा लिया था और अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था.

गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से भोजपुर में बाढ़ का कहर जारी है. जिले के बड़हरा, शाहपुर, बिहियां और आरा सदर प्रखंड के कई दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. आरा सदर प्रखंड के पश्चिमी हिस्से बाढ़ के पानी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां के रामापुर सनदिया पंचायत के बड़की सनदिया, बभनौली, रामापुर, रामदेव छपरा, बखरिया, बलुआ, महुली, बेलघाट, खुशीहालपुर, पैठानपुर, कौशिक दुलारपुर, रतन दुलारपुर, गंगहर और छोटकी सनदिया समेत 40 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर निकले CM नीतीश, जमीनी हालात का ले रहे हैं जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details