हवाई सर्वेक्षण के बाद अब जमीन पर उतरे CM नीतीश, छपरा में बाढ़ का लिया जायजा

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 9:50 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 10:09 PM IST

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का सीएम ने लिया जायजा

आरा में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का सीएम (Bihar CM) ने जाएजा लिया तथा वरीय अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के काफिले के साथ भोजपुर डीएम (DM) रोशन कुशवाहा, एसपी (SP) विनय तिवारी समेत तमाम पुलिस एवं प्रशासन के अफसर मौजूद रहें.

आरा: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शुक्रवार की दोपहर सड़क मार्ग से बाढ़ग्रस्त (Flood In Bihar) इलाकों का जायजा लेने के लिए भोजपुर पहुंचे. इसके पूर्व उन्होंने कोइलवर के नवनिर्मित सड़क पुल (Newly Constructed Road Bridge) पर उतर कर पुल जायजा लिया. इसके बाद उनका काफिला, सड़क मार्ग साथ बड़हरा के बबुरा की ओर निकल गया.

ये भी पढ़ें- Bihar Flood: 'भूख से बिलख रहे हैं बच्चे, सरकार भोजन के बदले दे रही है आश्वासन'

बड़हरा के बबुरा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का सीएम (Bihar CM) ने जाएजा लिया तथा वरीय अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के काफिले के साथ भोजपुर डीएम (DM) रोशन कुशवाहा, एसपी (SP) विनय तिवारी समेत तमाम पुलिस एवं प्रशासन के अफसर मौजूद रहें.

देखें वीडियो

बता दें कि मुख्यमंत्री कोइलवर होते हुए सारण बाढ़ का जायजा लेने जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में सोन नदी पर बने पुल पर काफिले को रोक दिए और पुल पर उतर कर सोन में बाढ़ का जायजा लिए. साथ ही मौके पर मौजूद डीएम व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- बिहार में गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना पर मंडराया बाढ़ का खतरा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज भी कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का सड़क मार्ग से दौरा किया. इस दौरान वे पटना से सटे इलाकों में जाकर हालातों का जायजा लिया.

बाढ़ प्रभावित इलाकों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री लोगों की राहत के लिए बनाए गए राहत शिविरों का भी जायजा ले रहे हैं. वहां वे बाढ़ पीड़ितों से मिलकर मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी हासिल कर रहे हैं. इस कड़ी में मुख्यमंत्री पटना और सारण के कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी: फसल क्षतिपूर्ति और जल जमाव से निजात दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सारण जिले में भ्रमण का कार्यक्रम था. वे पटना से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर कोईलवर, बबुरा, डोरीगंज, मौजमपुर, दिघवारा होते हुए, सोनपुर तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तथा संचालित किए जा रहे सामुदायिक किचन का अवलोकन करते हुए पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.

2 दिन पहले भी मुख्यमंत्री ने पटना जिले के साथ गंगा से सटे कई इलाकों का सड़क मार्ग से जायजा लिया था. सीएम ने पहले सड़क मार्ग से गंगा नदी के जलस्तर को देखा था उसके बाद हवाई सर्वेक्षण भी किया था. बताते चलें कि पिछले कई दिनों से गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

ये भी पढ़ें- उफान पर गंगा नदी, जल संसाधन मंत्री ने कहा- अगले दो-तीन दिनों तक और भी अलर्ट रहने की जरूरत

ये भी पढ़ें- गंगा में उफान: पटना में बाढ़ का खतरा, कई जगहों पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

ये भी पढ़ें- VIDEO: उफनती गंगा में अठखेलियां कर रहे लोग, कहीं भारी न पड़ जाए ये लापरवाही !

Last Updated :Aug 13, 2021, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.