ETV Bharat / bharat

आरके सिंह पर BJP का भरोसा: पहले कैबिनेट में बढ़ाया कद, अब आशीर्वाद यात्रा की जिम्मेदारी

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 9:36 PM IST

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा (BJP Jan Ashirwad Yatra) 22 राज्यों से गुजरने वाली है और बिहार के भी 20 जिलों में यह यात्रा होने वाली है. बिहार में यात्रा की कमान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह संभालेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

आरके
आरके

पटना: बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा (BJP Jan Ashirwad Yatra) के माध्यम से केंद्र सरकार (Central Government) की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने वाली है. इसी बहाने केंद्र की उपलब्धियों काे जनता के समक्ष रखने की याेजना है.

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा

बीजेपी देश के 22 राज्यों में आशीर्वाद यात्रा निकालेगी. बिहार में इस यात्रा की जिम्मेदारी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh) को मिली है.

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय मंत्री आरके सिंह गया से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे
  • 19 अगस्त से यात्रा की होगी शुरुआत
  • 21 अगस्त को आरा में होगा समापन
  • बिहार में 20 जिलों से गुजरेगी यात्रा
  • यूपी से सटे कई जिले से भी गुजरेगी यात्रा
  • यात्रा में दोनों उपमुख्यमंत्री होंगे शामिल
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में विधायक और सांसद भी होंगे शामिल

आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने कहा कि बीजेपी कोई भी यात्रा कर ले लेकिन अब जनता हमारे साथ है. बीजेपी कुछ भी कर ले मायने नहीं रखता है.

जदयू , प्रवक्ता, अभिषेक झा ने कहा कि हर दल के प्रॉमिनेंट लीडर यात्रा निकालते रहते हैं और हम लोग तो सत्ता में रहते हुए लोगों के पास जाते हैं नीतीश कुमार ने तो इस मामले में मिसाल कायम की है.

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह वैक्सीनेशन सेंटर पर भी जाएंगे और जो प्रबुद्ध लोग हैं उनसे बातचीत भी करेंगे. बिहार में 20 जिलों से बीजेपी की यात्रा 19 अगस्त से शुरू होगी इनमें से कई जिले यूपी से सटे हैं. यात्रा का समापन आरा में होगा, आरके सिंह यहां से सांसद हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में यात्राओं का रिकॉर्ड बनाया है एक दर्जन से भी अधिक यात्राएं उन्होंने की हैं. तेजस्वी यादव ने भी कई यात्रा की है हालांकि उनकी कोई भी यात्रा पूरी नहीं हुई. बीजेपी की यह यात्रा नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 2 साल पूरा होने पर किया जा रहा है. यात्रा यूपी सहित देश के 22 राज्यों से होकर गुजरने वाली है जिसमें 39 मंत्री भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.