बिहार

bihar

स्पन मिल कर्मचारियों के घर लौटी खुशियां, उद्योग मंत्री ने 352 कर्मियों को बकाया वेतन के रूप में बांटे 15.60 करोड़

By

Published : Jan 24, 2022, 8:14 AM IST

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Syed Shahnawaz Hussain) ने एक बार फिर भागलपुर वासियों को बड़ी सौगात दी है. नए वर्ष में पहली बार भागलपुर आगमन पर उन्होंने बिहार स्पन सिल्क मिल (Bhagalpur Bihar Spun Silk Mill) के 352 कर्मियों को 25 साल से बकाया वेतन के भुगतान के रूप में 15.60 करोड़ की सौगात दी और भागलपुर वासियों को अन्य कई योजनाओं का भी तोहफा दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Industries Minister Shahnawaz Hussain paid outstanding salary to employees of Bhagalpur Bihar Spun Silk Mill
Industries Minister Shahnawaz Hussain paid outstanding salary to employees of Bhagalpur Bihar Spun Silk Mill

भागलपुर:बिहार के भागलपुर रेशम भवन के सभागार में रविवार को जीवन के कई रंग दिखे. लंबी लड़ाई के बाद स्पन सिल्क मिल के कर्मचारियों के परिवारों में खुशियां लौटी है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की पहल पर 25 साल के बाद कर्मचारियों को अपना हक मिलने लगा है. दरअसल, 23 जनवरी को रेशम भवन में बिहार स्पन सिल्क मिल (Bihar Spun Silk Mill) के कर्मचारियों के लंबित वेतन भुगतान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार स्पन सिल्क मिल के 352 कर्मचारियों के वर्ष 1997 से लंबित वेतन के रूप में 15.60 करोड़ रुपयों की राशि का भुगतान किया.

कोविड-19 निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम में मात्र 30 कर्मचारियों को सांकेतिक रूप से चेक प्रदान किया गया. निगम की ओर से भुगतान डिजिटल माध्यम से कर्मचारियों के बैंक खाते में किया जाएगा. रेशम भवन में आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और निर्देशन में हम नए उद्योगों को लगाने के साथ-साथ पुरानी समस्याओं के समाधान में भी लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी हमने बीएसएसम के 352 कर्मियों के बीच 15.60 करोड़ रुपए 8 साल का बकाया वेतन के रूप में एकमुश्त दिए हैं और बाकी बचा वेतन भी उन्हें दिया जाएगा.

उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार स्पन सिल्क मिल के बकाया वेतन के भुगतान के लिए करीब 42 करोड़ रुपए दिए जाने हैं जिनमें से 16 करोड़ से ज्यादा की रकम दो किश्तों (6 माह का वेतन - 55 लाख और 8 साल का एकमुश्त वेतन - 15.60 करोड़) में वितरित की गई है और बाकी के वेतन के भुगतान के लिए भी रकम का बंदोबस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भागलपुर के पिछले दौरे में हमने कहा था कि अपनी कलम की ताकत से लोगों के आंसू पोछने का काम करूंगा और आज मुझे बहुत खुशी है कि 352 कर्मियों को 25 साल से बकाया वेतन अपने हाथों सौंपने का सौभाग्य मिला है.

आपको बता दें बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की एक इकाई के रूप में बिहार स्पन सिल्क मिल की स्थापना की प्रक्रिया 1962 में प्रारंभ की गई. इस मिल में उत्पादन 1974 में प्रारंभ हुआ. बिहार स्पन सिल्क मिल, भागलपुर में बनाए गए रेशम की प्रसिद्धि देश-विदेश में रही. इस मिल के धागे का निर्यात बांग्लादेश और यूरोप के कई देशों में भी हुआ करता था. रेशम का वस्त्र उत्पादित करने वाली स्थानीय इकाइयों में भी बिहार स्पन सिल्क मिल में बनाये गये धागे का इस्तेमाल होता था.

कतिपय कारणों से इस मिल में उत्पादन 1993 से बंद हो गया. उत्पादन बंद होने और अर्थाभाव के कारण कर्मचारियों के वेतन और सेवांत लाभ का भुगतान वर्ष 1997 से रुक गया. उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री का प्रभार लेने के साथ ही वो कर्मचारियों के बकाया वेतन के भुगतान में लग गए और जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिया. कार्यक्रम में भागलपुर सदर के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से भागलपुर को बड़ी उम्मीद है और वह सिल्क नगरी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि सभी कर्मचारियों के कुल बकाया की गणना चार्टर्ड अकाउंटेंट को लगाकर की गई है और उनका कुल बकाया लगभग ₹42 करोड़ निकला है. अभी बिहार स्पन सिल्क मिल के 352 कर्मचारियों को वर्ष 1997 से मार्च, 2005 के 8 वर्षों के लंबित वेतन के मध्य में 15.60 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा रहा है. सभी भुगतान सीधे बैंक खाते में किए जाएंगे. सभी कर्मचारियों से उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाते का विवरण निगम द्वारा मांगा गया है. यह एक ऐतिहासिक पहल है. शेष राशि के भुगतान की व्यवस्था के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

विशेष सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि अगस्त, 2021 में सिल्क मिल के कर्मचारियों को 6 माह के वेतन के एवज में लगभग 55 लाख रुपए का भुगतान किया गया और अभी लगभग 8 सालों का बकाया वेतन दिया जा रहा है. शेष राशि के भुगतान के लिए भी प्रयास जारी है. बिहार में उद्योग विभाग के अधीन जो भी पुरानी इकाइयां और निगम हैं, उनके कर्मचारियों के लंबित वेतन के भुगतान के लिए सरकार कृत संकल्प है. वर्ष 2021 में बिहार राज्य वस्त्र निगम, बिहार राज्य हथकरघा एवं हस्तशिल्प निगम तथा बिहार राज्य औषधि एवं रसायन निगम के 796 कर्मचारियों को 106.90 करोड़ रुपयों का भुगतान किया गया.

बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की इकाई सहरसा पेपर मिल के कर्मचारियों को भी लंबित वेतन और सेवांत लाभ का भुगतान कर दिया गया है. बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम की एक और इकाई बिहार स्कूटर लिमिटेड, फतुहा के कर्मचारियों के लंबित वेतन के भुगतान के लिए भी पहल की जा रही है. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि भागलपुर में उद्योग विभाग द्वारा विकास के अनेक कार्य किए जा रहे हैं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है.

यह भी पढ़ें -पटना में 79वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक, शाहनवाज हुसैन बोले - उद्योग और रोजगार का है यह नया साल

यह भी पढ़ें -बोले शाहनवाज हुसैन- कुछ औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों की चौड़ाई 7 मीटर तक बढ़ाने की जरूरत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details