ETV Bharat / state

चिराग और मंगल पांडेय ने गोपालगंज में किया रोड शो, आलोक कुमार सुमन के लिए मांगे वोट - GOPALGANJ LOK SABHA SEAT

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 7:54 PM IST

Chirag Paswan: छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने गोपालगंज में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा और NDA को वोट देने की अपील की, पढ़िये पूरी खबर,

NDA का रोड शो
NDA का रोड शो (ETV BHARAT)

गोपालगंजःलोकसभा के छठे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर गुरुवार को थम गया. प्रचार के आखिरी दिन बिहार में NDA और महागठबंधन के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. गोपालगंज में चिराग पासवान और मंगल पांडेय ने भी रोड शो किया और आलोक कुमार सुमन को वोट देने की अपील की.

मंगल पांडेय का तेजस्वी पर प्रहारः NDA के रोड शो में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी शामिल हुए. रोड शो शहर के वीएम फील्ड से होते हुए मैनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, अंबेडकर चौक, घोष मोड़ होते हुए पुनः वीएम फील्ड पहुंचा.इस मौके पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव पर जमकर प्रहार किया.

"तेजस्वी से बड़ा झूठ बोलने की मैंने न कोई राजनैतिक पाठशाला देखी है और न ही वक्ता देखा है.बिहार की जनता साफ तौर पर या मानती है और कहती है और कहती है नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में मंगल पांडे ने बिहार स्वास्थ्य सेवा को एक नई दिशा दी है, यही हमारी उपलब्धि है." मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

नौकरी के बदले लिखवाई जमीनः मंगल पांडेय ने कहा कि इनके झूठ को जनता बखूबी समझ रही है. उन्होंने लालू परिवार पर जमीन के बदले नौकरी देने का भी आरोप लगाया. मंगल पांडेय ने कहा कि "लालू परिवार ने नौकरी के बदले कितने लोगों से जमीन ली है ये बात अब किसी से छुपी नहीं है."

गोपालगंज में सीधी टक्करः गोपालगंज में छठे चरण के दौरान 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA की ओर से जेडीयू के मौजूदा सांसद आलोक कुमार सुमन एक बार फिर मैदान में हैं तो महागठबंधन की ओर से वीआईपी के प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान ताल ठोक रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः2019 में NOTA दबाने में एक नंबर पर था गोपालगंज, आखिर क्यों उम्मीदवारों से उम्मीद खत्म होने लगी? - voting in gopalganj

'BJP में पिता जी को नहीं मिला सम्मान इसलिए महागठबंधन में आए', गोपालगंज से VIP कैंडिडेट प्रेमनाथ चंचल - VIP Candidate Premnath Chanchal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.