ETV Bharat / state

भागलपुर: सिल्क मिल के पहले फेज का काम पूरा, लॉकडाउन के कारण काम हुआ बाधित

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 1:27 PM IST

बिहार स्पन सिल्क मिल परिसर को विकसित करने के लिए जोर-शोर से चल रहा है. राज्य सरकार लगातार इसे शुरू करने की दिशा में कोशिश कर रही है.

भागलपुर सिल्क मिल
भागलपुर सिल्क मिल

भागलपुर: राज्य को आगे बढ़ाने और जिले में स्थित बिहार स्पन सिल्क मिल परिसर को विकसित करने का काम जारी है. इसके पहले फेज का काम पूरा हो गया है. मिल की शुरुआत के लिए मशीन मंगा लिए गए हैं. उम्मीद है कि आने वाले डेढ़-दो महीने में यहां काम शुरू हो जाएगा. जिसमें अभी तत्काल हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.

अनुमान है कि सिल्क सिटी पूरी तरीके से विकसित हो जाने के बाद करीब 25000 लोगों को रोजगार मिलेगा. लगातार तेजी से काम किए जा रहे हैं. दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों और कामगारों को रोजगार मिले. इसके लिए बिहार सरकार कई स्तर पर काम कर रही है.

bhagalpur
लॉकडाउन के कारण काम में रुकावट

उद्यमियों से करार कर रही सरकार
दरअसल, उद्योग विभाग ने उन सभी संस्थानों को पुनर्जीवित करने की योजना बनाई है, जो वर्षों से बंद पड़ी हुई है. इसी कड़ी में भागलपुर जीरो माइल के बहादुरपुर स्थित बिहार स्पन सिल्क मिल मिल्स परिसर को सिल्क सिटी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए उद्यमियों के साथ एग्रीमेंट होने के बाद से भागलपुर में काम शुरू हो गया है. सिल्क मिल में पुरानी पड़ी मशीनों को हटाया लिया गया है. दीवारों को भी तोड़ा जा रहा है. राज्य में लगे लॉकडाउन के कारण काम में रुकावट आ रही है. कई आधुनिक मशीनें रास्ते में फंसी हुई हैं. लॉकडाउन समाप्त होते ही मशीनें भागलपुर पहुंच जाएंगी. इससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी है.

bhagalpur
मिल शुरू करने की तैयारी जारी

मिलेगा हजारों लोगों को रोजगार
सिल्क सिटी में सिल्क से संबंधित अनुसंधान और विकास तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र, सामान्य सुविधा केंद्र, रॉ मटेरियल बैंक, रिटेल मार्केटिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टोरेज और लॉजिस्टिक आदि से संबंधित अन्य सहायक इकाई भी यहां स्थापित की जाएगी. जिसमें हजारों लोग को रोजगार मिलेगा. हजारों लोग यहां रोजी रोटी कमा सकेंगे. मिल में काम करा रहे प्राइवेट कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज राजीव कुमार ने कहा कि इस मिल को लीज पर दे दिया गया है. मिल परिसर को तेजी से विकसित करने का काम किया जा रहा है.

bhagalpur
मंगवाई गई मशीनें

जारी है पहले फेज का काम
प्रोजेक्ट इंचार्ज राजीव कुमार ने बताया कि सिल्क मिल के पहले फेज का काम पूरा हो गया है. मशीन मंगा लिए गए हैं. लॉकडाउन समाप्त होते ही यहां काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सिल्क मिल परिसर को पूरी तरीके से विकसित होने में 1 साल का समय लगेगा. विकसित हो जाने के बाद इसमें करीब 25000 लोग काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत सारा सामान रास्ते में फंसा हुआ है. लॉकडाउन समाप्त होते ही सारा सामान भागलपुर पहुंचेगा. लॉकडाउन के कारण काम में रुकावट हो रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मंत्री श्याम रजक ने कही थी ये बातें
बता दें बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने 1 जून को भागलपुर के सिल्क मिल को लेकर उद्यमियों से एग्रीमेंट पूरी होने की बात कही थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि भागलपुर के बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम की इकाई बिहार स्पन सिल्क मिल्स परिसर को सिल्क सिटी के रूप में विकसित करने का सरकार ने निर्णय लिया है. उसको लेकर एग्रीमेंट पूरी हो चुकी है. सिल्क सिटी में रेशम, खादी, मलमल और हस्तकरघा से संबंधित उद्योग और भागलपुर क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए एकीकृत कपड़ा पार्क की स्थापना की जाएगी. जिसके बाद से यहां काम शुरू हो गया. मिल परिसर में बोरिंग का काम चल रहा है. पुराने भवन को पुनर्निर्माण कर रंग रोगन कर ऑफिस में बदला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.