बिहार

bihar

Begusarai News: बाइक चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अंतरजिला गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Aug 14, 2023, 9:12 PM IST

बिहार के बेगूसराय में बाइक चोरी करने वाले तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में चोरी की 4 बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में बाइक चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में चोरी की 4 बाइक के साथ तीन पेशेवर अंतरजिला अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिले के गढ़पुरा थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की. घटना के संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 12 अगस्त की रात एक बजे गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुधौना गावं के रहने वाले चन्द्रबली पासवान के पुत्र गुलशन पासवान की बाइक चोरी की गई थी.

यह भी पढ़ेंःWatch Video : बेगूसराय में दिनदहाड़े बाइक लेकर भागा शातिर..CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

लगातार हो रही थी चोरीः इस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर गढ़पुरा थाना मे कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की गई थी. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की गढ़पुरा थाना अन्तर्गत हो रही चोरी की घटना को गंभीरता से लिया गया. लगातार हो रही चोरी के खिलाफ अनुसंधान की गई. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.

समस्तीपुर के तीन अपराधी धराएः गठित टीम के द्वारा सूचना, आसूचना संकलन व CCTV फुटेज का अवलोकन व तकनीकी अनुसंधान करते हुए बाइक चोरी कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान की गयी. इसी के आधार पर चोरी की घटना में संलिप्त अपराधी लव कुमार उर्फ करिया पिता सिन्दु महतो, श्रीराम कुमार पिता मुसहल दास, विशाल कुमार पिता सुरेश राउत को रामपुर थाना हसनपुर, जिला समस्तीपुर को चोरी की चार बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.

"जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना को देखते हुए टीम का गठन किया गया था. सोमवार को पुलिस ने समस्तीपुर जिले के तीन अपराधियों को 4 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

तीनों को भेजा गया जेलः पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ के क्रम में सभी ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया. इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि आए दिन जिले में बाइक चोरी की घटन बढ़ गई थी. जिसे देखते हुए पुलिस ने मुस्तैदी से इस ओर छानबीन कर कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details