ETV Bharat / state

Watch Video : बेगूसराय में दिनदहाड़े बाइक लेकर भागा शातिर..CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 3:29 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बेगूसराय में बाइक चोरी का मामला सामने आया है. बड़ी बात यह है कि चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में शातिर चोर का कारनामा साफ देखा जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में बाइक चोरी

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बाइक उड़ाने वाले शातिर चोर को इस बात का जरा भी अहसास नहीं हो सका कि उसकी इस करतूत पर तीसरी आंख की नजर है. यह घटना वीरपुर बाजार की है. यहां दिनदहाड़े सड़क किनारे से आते-जाते लोगों के सामने से चोरों ने बाइक उड़ा ली. चोरी की इस घटना की जानकारी होने के बाद आसपास के लोग भी हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें : बेगूसराय में बाइक चोरी करता चोर चढ़ा भीड़ के हत्थे, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाई जान

सीसीटीवी में कैद हुई चोर की करतूत : सीसीटीवी में कैद चोरी की इस घटना के फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से शातिर बदमाश पहले बाइक पर जाकर बैठा रहा. फिर धीरे-धीरे उसने बाइक स्टार्ट करने की पोजिशन में आया. इसके बाद इधर-उधर देखते हुए मौका पाकर बाइक को कुछ कदम बिना स्टार्ट किये लेकर गया. इसके बाद बाइक स्टार्ट कर रफूचक्कर हो गया. दिनदहाड़े भरे बाजार से बाइक चोरी की घटना से लोग स्तब्ध हैं.

छौराही के युवक की बाइक उड़ा ले गए चोर: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बेगूसराय के छौराही का एक युवक अपने रिश्तेदार के यहां जगदर आया हुआ था. युवक वीरपुर बाजार में मजार के पास मोटरसाइकिल लगा कर सामान की खरीदारी करने लगा. वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी. इस संबंध में छौराही निवासी शंकर महतो के पुत्र रंजीत कुमार ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पहले भी उसी जगह से चोरी हो चुकी है दो बाइक : बाइक चोरी की घटना की शिकायत मिलने के बाद वीरपुर थान की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस टीम ने जब घटनास्थल पर आकर मामले की जांच की तो वहां सीसीटीवी लगे होने का पता चला. इसमें चोरी करते शातिर की सारी करतूत कैद पाई गई. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार इस जगह से पूर्व में भी दो मोटरसाइकिल चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन आज तक पुलिस उस मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.