बिहार

bihar

रो-रोकर बोले गजेन्द्र झा- देख लीजिए मोदी जी..पंडित को गाली दे रहे मांझी.. जनेऊ तोड़कर नहीं कर सकते सियासत

By

Published : Dec 24, 2021, 1:23 PM IST

EX BJP Leader Gajendra Jha
EX BJP Leader Gajendra Jha

बीजेपी से निष्कासित गजेन्द्र झा ने एक बार फिर मांझी ( Gajendra Jha On Jitan Ram Manjhi ) और पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हम जनेऊ तोड़कर सियासत नहीं कर सकते हैं. जो भी सनातन धर्म का अपमान करेगा उसको माफ नहीं किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) की जीभ काटने पर 11 लाख रुपये के इनाम की घोषणा करने वाले बीजेपी नेता गजेन्द्र झा ( BJP Leader Gajendra Jha ) ने एक बार फिर से HAM प्रमुख पर हमला बोला है. उन्होंने फेसबुक पर LIVE आकर कहा है कि हम मांझी से माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा कि जो सनातन धर्म का अपमान करेगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मांझी ने पहले ब्राह्मणों को दी गाली.. सफाई के बाद मांगी माफी... फिर देवी-देवताओं को दी गाली

दरअसल, ब्राह्मणों पर मांझी के विवादित बयान (Controversial Statement on Brahmins) पर बीजेपी नेता गजेंद्र झा ने मधुबनी में ऐलान किया था कि हम प्रमुख जीतन राम मांझी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम दिया जाएगा. साथ ही जिंदगी भर उसका भरण पोषण किया जाएगा. गजेन्द्र के इस बयान पर बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था और उनसे 15 दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण मधुबनी जिला कार्यालय को देने को कहा था.

गजेन्द्र झा, पूर्व बीजेपी नेता

ये भी पढ़ें- गजेंद्र झा बीजेपी से निष्कासित, मांझी की जीभ काटने पर की थी 11 लाख के इनाम की घोषणा

पार्टी द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने के 3 दिन बाद गजेन्द्र झा फेसबुक पर आए और मांझी पर जमकर हमला बोला. गजेन्द्र झा ने इस दौरान मधुबनी बीजेपी के जिलाध्यक्ष शंकर झा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक प्रदेश पदाधिकारी को एक जिलाध्यक्ष कैसे हटा सकता है? आगे उन्होंने कहा कि शंकर झा को पार्टी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं उन्हें स्पष्टीकरण नहीं दूंगा.

ये भी पढ़ें: 'जो पंडित मांस-मदिरा का सेवन कर पूजा कराने जाते हैं, उसको एक नहीं हजार बार @$#&#.. कहेंगे'

इसके बाद गजेन्द्र झा ने रोते-रोते कहा कि जिस पार्टी के लिए जीवन दान करना चाहता था, उस पार्टी का एक व्यक्ति मेरा निष्कासन पत्र निकालता है. वह ब्राह्मण कुल का कलंक है. मैंने जो भी कहा है, वह सही कहा है. मैं जमीर बेचकर सियासत नहीं करता हूं. मैं सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा. आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगातार धमकी दी जा रही है, लेकिन मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं.

ये भी पढ़ें- मांझी ने अब ब्राह्मणवाद के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 'उस दिन जुबान फिसल गई थी'

'मांझी जी बार-बार हिन्दू धर्म, राम पर सवाल उठा रहे हैं. ब्राह्मण को गाली दे रहे हैं. देवी-देवताओं का अपमान कर रहे हैं. फिर भी मोदी जी चुप हैं. लेकिन हम सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते. जनेऊ तोड़कर सियासत नहीं कर सकते'- गजेन्द्र झा, पूर्व बीजेपी नेता.

ये भी पढ़ें: मांझी पर भड़के बीजेपी विधायक, कहा- ब्राह्मणों पर विवादित बयान बर्दाश्त नहीं, दर्ज होनी चाहिए FIR

गजेन्द्र झा ने कहा कि मधुबनी बीजेपी के जिलाध्यक्ष शंकर यादव को स्पष्टीकरण नहीं दूंगा. आगे उन्होंने कहा कि मैं मीडिया से बात करते हुए पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि मेरे द्वारा दिए गए बयान का पार्टी से कोई संबंध नहीं है. मैं जो भी बोल रहा हूं, ऐलान कर रहा हूं, वह मेरा व्यक्तिगत है. इसके बावजूद मेरे खिलाफ कार्रवाई की गई.

बता दे कि गजेंद्र झा के '11 लाख वाले बयान' पर हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बीजेपी को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था 'मांझी जी के ऊपर बीजेपी के नेताओं के द्वारा लगातार अभद्र टिप्पणी की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के गजेन्द्र झा ने कहा है कि मांझी जी की जुबान काट लेंगे वो. किसकी मां ने दूध पिलाया है जो जीतनराम मांझी जी की जुबान काट लेगा. क्या ये दलितों का अपमान नहीं है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details