मांझी पर भड़के बीजेपी विधायक, कहा- ब्राह्मणों पर विवादित बयान बर्दाश्त नहीं, दर्ज होनी चाहिए FIR

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 3:30 PM IST

मांझी पर भड़के बीजेपी विधायक

केवटी से बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा (BJP MLA Murari Mohan Jha) ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को यह समझना चाहिए कि आज के बदलते युग में कोई भी व्यक्ति किसी एक जाति को लेकर राजनीति नहीं कर सकता है. उनके वक्तव्य से यही लगता है कि उन्होंने हिंदू समाज को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है.

दरभंगा: ब्राह्मणों पर विवादित बयान (Controversial Statement on Brahmins) देकर हम प्रमुख जीतनराम मांझी (HAM Chief Jitan Ram Manjhi) सियासी मुश्किल में फंस गए हैं. अब बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा (BJP MLA Murari Mohan Jha) ने उन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कि मुख्यमंत्री पद पर रह चुके व्यक्ति अगर एक जाति विशेष के लोगों के बारे में इतनी घटिया सोच रखे तो वह क्षमा योग्य नहीं है.

ये भी पढ़ें: मांझी ने अब ब्राह्मणवाद के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 'उस दिन जुबान फिसल गई थी'

दरभंगा के केवटी से बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके इस वक्तव्य से समाज के सभी वर्गों में आक्रोश है. इसका खामियाजा उन्हें आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति केवल एक जाति के वोट से एमएलए नहीं बन सकता है. अगर वे अपनी जाति की बात करते हैं, तो केवल अपने जाति के वोट पर एमएलए बन कर दिखा दें.

बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा का बयान

बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर ऐसा हो गया तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी जाति के प्रति ऐसी भावना रखने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: मांझी की जीभ काटने पर 11 लाख... HAM ने कहा- होश में रहे BJP

मुरारी मोहन झा ने कहा कि जो व्यक्ति मुख्यमंत्री पद पर रह चुके हैं, उसके बाद भी एक जाति विशेष के लोगों के बारे में उन्होंने इतनी घटिया सोच रखते हुए जिन शब्दों का प्रयोग किया है, वह वास्तव में क्षमा योग्य नहीं है. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिए.

केवटी विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शायद यह भूल चुके हैं कि वे जिस एनडीए के सदस्य हैं, वह हमेशा जमात की बात करता है. सभी धर्मों को साथ लेकर विकास की बात करता है. इस परिवार में सभी धर्मों का समान अधिकार है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.