गजेंद्र झा बीजेपी से निष्कासित, मांझी की जीभ काटने पर की थी 11 लाख के इनाम की घोषणा

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 9:50 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 10:03 PM IST

गजेंद्र झा बीजेपी से निष्कासित

बीजेपी ने गजेंद्र झा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. गजेंद्र ने जीतन राम मांझी की जीभ काटने पर इनाम का ऐलान किया (Gajendra Jha Announces Reward for Cut Manjhi Tongue) था. हम पार्टी ने इस निर्णय का स्वागत किया है.

पटना/मधुबनी: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की जीभ काटने पर 11 लाख रुपए के इनाम की घोषणा करने वाले बीजेपी नेता गजेन्द्र झा (BJP Leader Gajendra Jha) पर गाज गिरी है. बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उनको 15 दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण मधुबनी जिला कार्यालय को देना होगा.

ये भी पढ़ें: 'जो पंडित मांस-मदिरा का सेवन कर पूजा कराने जाते हैं, उसको एक नहीं हजार बार @$#&#.. कहेंगे'

इधर, हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी ने गठबंधन धर्म का पालन किया है. इस कार्रवाई से ये साफ जाहिर हो गया है कि एनडीए में बड़े नेताओं को लेकर अगर गठबंधन के कोई भी नेता बयानबाजी करते है तो ये बर्दाश्त नहीं होगा, ये सन्देश बीजेपी ने दे दिया है.

दानिश रिजवान का बयान

"मांझी जी को लेकर और कई बीजेपी नेता भी बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि मांझी जी ने अपने बयानों को लेकर खेद प्रकट कर चुके हैं. उनको लेकर कोई भी गठबंधन के नेता अगर अनर्गल बयानबाजी करते हैं तो उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे वो अपने सीमा में रहकर ही प्रतिक्रिया दें"- दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा

दरअसल, ब्राह्मणों पर विवादित बयान (Controversial Statement on Brahmins) देने के बाद नाराज बीजेपी नेता गजेंद्र झा ने मधुबनी में ऐलान किया था कि हम प्रमुख जीतन राम मांझी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम दिया जाएगा. साथ ही जिंदगी भर उसका भरण पोषण किया जाएगा.

गजेंद्र झा बीजेपी से निष्कासित
बीजेपी की प्रेस विज्ञप्ति

इसके साथ ही उन्होंने मांझी को मानसिक तौर पर बीमार भी बताते हुए कहा था कि पूर्व सीएम ने अपनी संवेदनाएं खो दी है. ब्राह्मण समाज को होशियार होने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा था होशियार हो जाइए यदि यही रवैया रहा तो इस सरजमीं पर रहना मुश्किल हो रहा तो आपकों इस सरजमी में रहना मुश्किल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: मांझी पर भड़के बीजेपी विधायक, कहा- ब्राह्मणों पर विवादित बयान बर्दाश्त नहीं, दर्ज होनी चाहिए FIR

वहीं, गजेंद्र झा के बयान पर हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बीजेपी को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा, 'मांझी जी के ऊपर बीजेपी के नेताओं के द्वारा लगातार अभद्र टिप्पणी की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के गजेन्द्र झा ने कहा है कि मांझी जी की जुबान काट लेंगे वो. किसकी मां ने दूध पिलाया है जो जीतनराम मांझी जी की जुबान काट लेगा. क्या ये दलितों का अपमान नहीं है.

दानिश इतना पर ही चुप नहीं रहे बल्कि इसके आगे भी बोलते हुए कहा कि जब मांझी ने इसे लेकर खेद प्रकट कर लिया है तो इसके बाद ये किस तरह की राजनीति की जा रही है. उन्होंने सवाल पूछा कि जब दलितों को थूक चटवाया जाता है तो बीजेपी के ये नेता किस बिल में घुस जाते हैं. और आज बड़ी जुबान खुल रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 21, 2021, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.