दिल्ली

delhi

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले गाजियाबाद में डेढ़ लाख परिवारों तक विहिप द्वारा पहुंचाया गया पूजित अक्षत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2024, 1:28 PM IST

Ram mandir pran pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को लेकर देशभर में तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद द्व्रारा गाजियाबाद में डेढ़ लाख परिवारों तक पूजित अक्षत पहुंचाया गया है.

ram mandir pran pratishtha
ram mandir pran pratishtha

विश्व हिंदू परिषद के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग

नई दिल्ली/गाजियाबाद:22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने गाजियाबाद महानगर ने करीब डेढ़ लाख परिवारों तक अक्षत पहुंचाया है. विहिप द्वारा एक जनवरी से अक्षत वितरण अभियान शुरू किया गया था जो 15 जनवरी तक चला. वहीं जिन लोगों तक किसी कारणवश अक्षत नहीं पहुंच सका, उन्होंने परिषद कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अक्षत लिया.

विश्व हिंदू परिषद के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने बताया कि अक्षत वितरण अभियान के दौरान राम भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला. जब वे अक्षत वितरण करने पहुंचे थे तो लोगों ने भव्य रूप से उनका स्वागत किया. अक्षय वितरण अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. शुरुआत में महानगर में एक लाख परिवारों तक अक्षत वितरण करने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि गाजियाबाद महानगर में लक्ष्य से अधिक अक्षत वितरण किया गया. राम मंदिर के चित्र के साथ पूजित अक्षत डेढ़ लाख से अधिक परिवारों तक निमंत्रण के तौर पर पहुंचाया गया है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में 22 जनवरी को मंदिरों में होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, रामलीला का भी होगा आयोजन

उन्होंने बताया कि जब अक्षत वितरण करने लोग विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचते थे तो वहां के स्थानीय लोग भी वितरित करने वाली टीम में शामिल हो जाते थे. लोगों की आस्था थी कि वह भी इस पुण्य काम में अपना योगदान दे सके. अक्षत वितरित करने के लिए चंद लोग ही विभिन्न बस्तियों में निकलते थे, लेकिन कब यह चंद लोग पूरे काफिले में तब्दील हो जाते थे, पता नहीं चलता था. इस दौरान लोगों में एक अलग उत्साह एक अलग खुशी देखने को मिलती थी. जहां-जहां हमने अक्षत वितरण किया, वहां राम भक्तों का यही कहना था कि वह प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में दर्शन करने के लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: इस्कॉन मंदिर में एक लाख तो कालकाजी मंदिर में सवा लाख दीपों से जगमगाएंगे देवालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details