छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सी-विजिल ऐप के जरिए करें आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई - C Vigil app

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 25, 2024, 7:57 PM IST

सी-विजिल ऐप के जरिए कोई भी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकता है. शिकायत के तुरंत बाद कार्रवाई का भी प्रावधान है. आइए जानते हैं कि क्या है सी-विजिल ऐप?

C Vigil app
सी-विजिल ऐप

सी-विजिल ऐप के जरिए करें शिकायत

कोरबा:भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव में पारदर्शिता और विश्वसनीयता के लिए सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है. सी-विजिल का मतलब है, सिटीजन विजिलेंस यानी कि नागरिकों की सतर्कता है. सी-विजिल के जरिए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की रियल टाइम रिपोर्ट की सकती है, जिससे पारदर्शी चुनाव में आम लोगों की सहभागिता सहित आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की गतिविधि को रोकने में प्रशासन को भी मदद मिलती है. सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. कलेक्टर ने जिले के सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स और अन्य अधिकारियों को सी-विजिल मोबाइल एप्प के ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए हैं.

जानिए कैसे काम करेगा सी विजिल ऐप:चुनाव को ठीक से संचालित करने के लिए ये मोबाइल एप्लीकेशन जागरूकता के साथ विश्वास को मजबूत करता है. सी-विजिल मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए कोई भी व्यक्ति साइन-इन करके अपने मोबाइल फोन से फोटो, ऑडियो, वीडियो साहित शिकायत कर सकता है. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और पैसों के लेन देन की रिपोर्ट की जा सकती है. यह ऐप किसी भी व्यक्ति के व्यक्तिगत पहचान का खुलासा किए बिना गुप्त रूप से शिकायत करने की भी अनुमति देता है. शिकायत के 100 मिनट के भीतर इसके निराकरण का भी नियम है. जब यूजर अचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट करने के लिए सी-विजिल में अपने कैमरे को चालू करते हैं, तो ऐप ऑटोमेटिकली जियो-टैगिंग सुविधा को इनेबल करता है, जिससे फील्ड यूनिट को घटना के सटीक लोकेशन की जानकारी देती है.

हर विधानसभा में 3 शिफ्ट में 3 टीम : ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और अन्य शिकायतों की रीयल-टाइम मोनिटरिंग भी किया जाता है. फील्ड यूनिट की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के बाद रिटर्निंग अधिकारी सी-विजिल के मामलों पर ड्रॉप, डिसाइड और एस्केलेट जैसी कार्रवाई करते हैं. लोकसभा क्षेत्रों में कुल 14 चेकपोस्ट बनाएं गए हैं. जहां निगरानी दल कार्यरत है. यहां तहसीलदारों को नोडल अधिकारी बनाते हुए तीन शिफ्ट में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे, 2 बजे से रात्रि 10 बजे और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे का शिफ्ट तय किया गया है. इसी तरह फ्लाइंग स्क्वॉड की ओर से भी कार्रवाई की जा रही है. एक विधानसभा में 3 टीम दल गठित किए गए हैं. सी विजिल से मिली शिकायतों को सबसे पहले जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम से ही फॉरवर्ड किया जाता है.

चुनावी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया: कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की ओर से लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की शिकायतों के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना कर की गई है. इसके 24 घंटे संचालन के लिए अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कंट्रोल रूम का नंबर 07759-221096 है. यहां सी-विजिल ऐप, एनजीपीएस, सीपीएस, ऑफलाइन और टेलीफोन के माध्यम से शिकायत की जा सकती है.

सी विजिल से कर सकते हैं शिकायत: इस संबंध में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के जिला नोडल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी ने बताया कि, "आचार संहिता संबंधी शिकायतों के लिए सिविल एप्प लॉन्च किया गया है. इसमें किसी भी व्यक्ति की शिकायत की जा सकती है, जिसे तत्काल फ्लाइंग स्क्वायड को फॉरवर्ड किया जाता है. 100 मिनट के भीतर इसका समाधान किए जाने की भी व्यवस्था की गई है. प्रत्येक विधानसभा में तीन टीमों का गठन किया गया है, जिन्हें तत्काल शिकायत मिलने पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाता है." आप इस https://play.google.com/store/apps/details?id=in.nic.eci.cvigil लिंक के माध्यम से सी-विजिल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

महासमुंद का महामुकाबला, मतदाता के साथ मतदानकर्मी भी उत्साहित, चाक चौबंद सुरक्षा - Mahasamund Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव का सेकेंड फेज, छत्तीसगढ़ में तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर कांटे की टक्कर, कुल 41 उम्मीदवारों के बीच फाइट - Second Phase Voting
कांकेर लोकसभा अंतर्गत बालोद में मतदान की तैयारी पूरी, 6 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - Kanker Lok Sabha Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details