ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव का सेकेंड फेज, छत्तीसगढ़ में तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर कांटे की टक्कर, कुल 41 उम्मीदवारों के बीच फाइट - second phase Voting

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 24, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 7:14 AM IST

SECOND PHASE VOTING
लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण

Second Phase Voting, ElEction 2024, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के तहत छत्तीसगढ़ में तीन सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला होगा. यहां की महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव पर वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की लंबी लाइन लगी है. Lok Sabha Election 2024

रायपुर/ कांकेर/महासमुंद/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का रण शुरू हो गया है. इस चरण में कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा की सीटों पर वोटिंग हो रही है. पूरे देश की बात करें तो दूसरे चरण के चुनाव में कुल 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान है. जिसमें कुल 1202 उम्मीदवार मैदान में हैं. छत्तीसगढ़ में 41 उम्मीदवारों का फैसला सेकेंड फेज के चुनाव में होगा.

दूसरे चरण के तहत कितने उम्मीदवारों के बीच फाइट: दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ में कुल 41 उम्मीदवारों के बीच फाइट है. इसमें भूपेश बघेल, संतोष पांडेय और ताम्रध्वज साहू जैसे दिग्गज नेताओं के किस्मत का फैसला होगा. महासमुंद में 17, राजनांदगांव में 15 और कांकेर में नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

सेकेंड फेज में छत्तीसगढ़ में कितने मतदाता: सेकेंड फेज में छत्तीसगढ़ में कुल 52,84,938 मतदाता हैं. जिसमें 26,05,350 पुरुष वोटर्स हैं. जबकि 26,79,528 महिला वोटर्स हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 60 है. दिव्यांग मतदाताओं (विकलांग लोगों) की संख्या 51,306 है और सेवा मतदाताओं की संख्या 7,363 है.तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में 6,567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और उनमें से 458 को संवेदनशील घोषित किया गया है. राजनांदगांव लोकसभा सीट के मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक है, जबकि क्षेत्र के शेष स्थानों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.इसी तरह कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर और केशकाल विधानसभा सीटों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक है, जबकि इस सीट के बाकी स्थानों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. महासमुंद संसदीय क्षेत्र की बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट के अंतर्गत नौ मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है, जबकि बाकी जगहों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

battle of kanker
कांकेर का रण

कांकेर लोकसभा सीट की लड़ाई: उत्तर बस्तर जिला कांकेर छत्तीसगढ़ की सबसे अहम लोकसभा सीट है. 26 अप्रैल को इस सीट पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है. कांकेर लोकसभा सीट के कई इलाके नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं. जहां मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया है. इस सीट पर बीजेपी के भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के बीच मुख्य मुकाबला है. साल 2019 के नतीजों की बात करें तो यह सीट बीजेपी के पास थी. यहां से मोहन मंडावी ने जीत दर्ज की थी.

कांकेर लोकसभा सीट पर कितने मतदान केंद्र: कांकेर लोकसभा सीट पर 727 मतदान केंद्र हैं. इन वोटिंग सेंटर्स में 285 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित हैं. जबकि 56 वोटिंग सेटंर्स सेंसेटिव हैं. इन सबमें 9 वोटिंग सेंटर्स हाइली सेंसेटिव हैं. मतदान से एक दिन पहले इस लोकसभा सीट के 9 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया है. कांकेर में कुल 377 सामान्य मतदान केंद्र हैं.

कांकेर लोकसभा सीट के सियासी मुद्दे: कांकेर लोकसभा सीट के सियासी मुद्दों की बात करें तो यहां नक्सलवाद सबसे बड़ा मुद्दा है. उसके बाद विकास और रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है. यही वजह है कि चुनाव प्रचार में नक्सलवाद का मुद्दा यहां छाया रहा.

Mahasamund great battle
महासमुंद का महासमर

महासमुंद लोकसभा सीट के बारे में जानिए: महासमुंद लोकसभा सीट में कुल तीन जिले शामिल हैं. इन जिलों में धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद आता है. जबकि विधानसभा सीटों की बात करें तो इस लोकसभा सीट पर कुल आठ विधानसभा सीटें आती हैं. जिसमें सरायपाली, खल्लारी, धमतरी, बिंद्रानवागढ़, महासमुंद, बसना, राजिम और कुरुद शामिल है.

महासमुंद लोकसभा सीट पर किसके बीच टक्कर: महासमुंद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने रुप कुमारी चौधरी को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने दिग्गज नेता ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया है. ताम्रध्वज साहू बघेल सरकार में गृह मंत्री भी रह चुके हैं. महासमुंद सीट पर 51 फीसदी मतदाता ओबीसी वर्ग से आते हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के वोटर्स में साहू, कुर्मी, अघरिया, यादव और कोलता समाज आता है. जबकि एसटी वोटर्स की बात करें तो यहां उनकी संख्या 20 फीसदी है. एससी वर्ग के वोटरों की संख्या 11 फीसदी है. जबकि अन्य मतदाता यहां 12 फीसदी है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के चुन्नीलाल साहू ने जीत दर्ज की थी.

Rajnandgaon political fight
राजनांदगांव की सियासी फाइट

राजनांदगांव लोकसभा सीट के बारे में जानिए: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की फाइट में जिस तीसरी सीट की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो सीट राजनांदगांव है. इस सीट पर बीजेपी के संतोष पांडेय और कांग्रेस के भूपेश बघेल के बीच मुकाबला है. दोनों ही दिग्गज नेता है. संतोष पांडेय यहां से सिटिंग एमपी हैं जबकि भूपेश बघेल पूर्व सीएम हैं और दुर्ग के पाटन से विधायक हैं. इसलिए राजनांदगांव की सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. राजनांदगांव लोकसभा सीट का अभी भी कई हिस्सा नक्सल प्रभावित है. इस क्षेत्र में विकास और रोजगार के मुद्दे पर हर बार चुनाव लड़ा जाता है. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 1999 से बीजेपी का कब्जा है. राजनांदगांव में शामिल विधानसभा सीटों में राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया शामिल है. वर्तमामन में यह सीट बीजेपी के संतोष पांडेय के पास है.

राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कितने मतदान केंद्र: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 2330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबि यहां की कुल जनसंख्या 18,65,157 है.

तीनों सीटों पर चुनाव को लेकर क्या है तैयारी: तीनों सीटों पर चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. लोकसभा चुनाव में तीनों लोकसभा क्षेत्र के 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग कराई जाएगी. एक मतदान केंद्र में दो सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. जिसमें पहला मतदान केंद्र के अंदर और दूसरा सीसीटीवी कैमरा मतदान केंद्र के बाहर लगाया जाएगा.

"दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में 3243 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग कास्टिंग करवाई जाएगी. तीसरे और अंतिम चरण में होने वाले 7 मई के मतदान में 7856 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग करवाया जाएगा. दूसरे और तीसरे चरण में होने वाले मतदान के 11910 मतदान केंद्रों में 23810 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. प्रथम चरण के मतदान में 1622 सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से मॉनिटरिंग की गई. दूसरे चरण के मतदान में 6486 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे और तीसरे चरण में 15712 सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी.": अपूर्व प्रियेश टोप्पो, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़

कमांड एंड कंट्रोल रूम की हुई स्थापना: दूसरे चरण की वोटिंग के लिए राज्य स्तर पर कमांड और कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. कुल 16 एलईडी स्क्रीन लगाने की तैयारी की गई है. वेब कास्टिंग के जरिए यहां पर फीड को दिखाया जाएगा. कमांड सेंटर से तीनों लोकसभा क्षेत्रों में से जहां से भी शिकायत आएगी वहां रैपिड रिस्पॉन्स टीम की तरफ से समाधान किया जाएगा.

राहुल गांधी, ओम बिरला समेत कई दिग्गज मैदान में, जानें दूसरे चरण की प्रमुख सीटों का समीकरण

मंगलसूत्र से लेकर मेनिफेस्टो तक, चुनावी पारा हुआ हाई! PM मोदी के बयान पर 'घमासान'

बीजेपी नहीं दोहरा पाएगी 2019 का मैजिक, इंडी अलायंस एकजुट होकर लड़ेगा चुनाव

Last Updated :Apr 26, 2024, 7:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.