छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भिलाई में इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुकान में लगी तबाही की आग, चंद मिनटों में 20 लाख खाक - Fire in electrical vehicle shop

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 28, 2024, 3:59 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 5:11 PM IST

भिलाई के छावनी थाना इलाके में इलेक्ट्रिक व्हीकल की गराज में आग लग गई. आग की चपेट में आने से वहां रखे कई इलेक्ट्रिक स्कूटी जलकर राख हो गए. आग की चपेट में आने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया.

FIRE IN SHOP
सूर्य मोटर्स दुकान जलकर खाक

सूर्य मोटर्स दुकान जलकर खाक

भिलाई: गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं. छावनी थाना इलाके में इलेक्ट्रिक वाहनों की सर्विसिंग करने वाली गराज में आग लगने से वहां रखे कई वाहन जलकर राख हो गए. जिस दुकान में आग लगी उस दुकान से इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचा जाता है. दुकान में खराब गाड़ियों की सर्विसिंग भी की जाती है.

शोरुम में लगी आग: दुकान से धुंआ उठता देख लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया. आग पर जबतक काबू पाया जाता तबतक काफी नुकसान हो चुका था. दुकान के मालिक का कहना है कि वो जब भी दुकान बंद करते हैं बिजली की सभी स्वीच बंद करके जाते हैं. आग कैसे लगी ये जांच का विषय है.

''देर रात दुकान को बंद कर मैं घर चला आया था. दुकान में आग लगने की खबर मुझे फोन पर मिली. रविवार को दुकान बंद रहता है लिहाजा हम घर पर ही थे. जब मैं दुकान पर पहुंचा तो आस पास के लोग फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे थे. दुकान में रखी 8 नई स्कूटियां जलकर खाक हो गई. आग लगने से 18 से 20 लाख का नुकसान हुआ है. दुकान में जितने भी स्वीच थे वो बंद कर मैं घर गया था. आग कैसे लगी ये समझ में नहीं आ रहा है''. - चंदन गुप्ता, दुकान मालिक

''स्कूटी के शोरुम में आग लगने की खबर मिली. मौके पर एक फायर टेंडर भेजा गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग कैसे लगी ये तो जांच का विषय है. पुलिस जांच के बाद ही ये पता चल पाएगा कि कैसे आग लगी''. - नागेन्द्र सिंह, कमांडेंट, अग्निशमन दल

बड़ा हादसा टला: समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो आग दूसरे दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी. गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं. लोगों को अक्सर ये हिदायत दी जाती है कि जब भी दुकान या घर को बंद कर बाहर जा रहे हों तो बिजली के मेन लाइन को जरुर बंद कर दें.

बलौदाबाजार में बीच सड़क पर आग का शोला बनी कार - Fire in running car at Balodabazar
गौरेला पेंड्रा मरवाही में घर के बाहर खड़ी कार में अचानक लगी आग - fire broke out in car
बलौदा बाजार में सीमेंट फैक्ट्री में आग का तांडव, मौके पर पहुंची फायर फाइटर की टीम - Fire in cement factory
Last Updated :Apr 28, 2024, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details