दिल्ली

delhi

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया डकैती कांड का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 9, 2024, 4:29 PM IST

Delhi robbery case: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच टीम ने पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में 17 जनवरी को हुई डकैती के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया डकैती कांड का खुलासा
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया डकैती कांड का खुलासा

नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में लाखों की डकैती के मामले का खुलासा क्राइम ब्रांच टीम ने किया है. इस मामले में आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 35 लाख की ज्वेलरी, कैश और अन्य सामान बरामद हुआ. साथ ही वारदात में इस्तेमाल ऑटो के अलावा मोबाइल भी जब्त किया गया है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजय भाटिया ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मिथुन सैनी, सोनू, अनिल, राहुल प्रकाश, गजानंद और समय सिंह के रूप में हुई है. यह सभी दिल्ली के आजादपुर और राजस्थान के बीकानेर, करौली के रहने वाले हैं. पहले भी विभिन्न मामलों में ये आरोपी शामिल रहे हैं.

यह है पूरा मामला: पकड़े गए आरोपियों ने 17 जनवरी को दिल्ली के पश्चिम विहार में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. तब बदमाशों ने एक एम्प्लॉई की पिटाई कर उसके आंख में मिर्च पाउडर डालकर 50 लाख रुपए लूट लिए थे. उस मामले में डीसीपी संजय कुमार सेन की टीम ने छानबीन शुरू की. 400 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, जो वारदात वाली जगह से लेकर उस रूट के आने और जाने वाले रास्ते पर लगे हुए थे.

इस जांच के दौरान एक ऑटो की पहचान की गई. फिर पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से सबसे पहले मिथुन सैनी और उसके सहयोगी सोनू की पहचान की और फिर उसे लाल बाग इलाके से धड़ दबोचा. फिर उसकी निशानदेही पर और भी आरोपी पकड़े गए. आगे जब इनसे पूछताछ की गई तो राजस्थान में छापामार कर वहां से भी आरोपियों को पकड़ा गया. उनके पास से भी कैश और गोल्ड की ज्वेलरी इत्यादि बरामद की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details