छत्तीसगढ़

chhattisgarh

"राजनांदगांव से भूपेश बघेल की उम्मीदवारी ने बीजेपी की जीत आसान कर दी है": छत्तीसगढ़ सीएम साय - Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 23, 2024, 9:21 AM IST

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण को लेकर सियासत चरम पर है. राजगांदगांव लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निशाना साधा है. सीएम साय का कहना है कि राजनांदगाव लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की उम्मीदवारी ने भाजपा को मजबूत बना दिया है.

RAJNANDGAON LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होनी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव में उतरने से राजनांदगांव लोकसभ सीट प्रदेश में सियासत का केंद्र बन गई है. इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच भाजपा की जीत पर विश्वास जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है.

"हम राजनांदगांव सीट भारी मतों से जीत रहे":मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "राजनांदगांव लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी हमेशा से जीतती रही है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए भूपेश बघेल को उम्मीदवार बनाया है, इसलिए हमारे लिए लोकसभा चुनाव लड़ना बहुत आसान हो गया है. हम राजनांदगांव सीट भारी मतों से जीत रहे हैं."

"कांग्रेस ने यहां से भूपेश बघेल को अपना उम्मीदवार बनाकर इस चुनाव को और भी आसान बना दिया है. वह एक दागी चेहरा हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ की जनता ने 2023 के विधानसभा चुनाव में खारिज कर दिया है." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

राहुल के दावे को किया खारिज:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी के 150 से ज्यादा सीटें नहीं जीत सकेगी. राहुल के इस दावे को लेकर सीएम साय ने कहा, ''जिस तरह से हमारे प्रधानमंत्री पिछले 10 वर्षों से 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की दिशा में काम कर रहे हैं. सभी ग्रामीणों, गरीबों का ख्याल रख रहे हैं. किसान और मजदूर दिन-रात एक कर रहे हैं. हमारे देश की जनता का विश्वास हमारे प्रधानमंत्री पर बढ़ा है. इसलिए मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि इस बार हमें 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.''

"राहुल गांधी कहते हैं कि हमें 150 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी. ये बात वो 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी कहते रहे हैं. इसलिए वो जो कह रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं है. वो ऐसे ही बोलते रह सकते हैं. बीजेपी ' 2014 की तुलना में 2019 में सीटों की संख्या बढ़ी है. इस बार 2024 के चुनाव में यह और भी अधिक बढ़ेगी.'' - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 11 में से 9 सीटें जीती थी. जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को केवल 2 सीटों बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट पर जीत मिली थी. वहीं इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण में बस्तर लोकसभा में चुनाव हो चुका है. अब दूसरे चरण के तहत तीन सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे. राज्य की बाकी सात सीटों पर 7 मई को मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने के लिए मोदी ने संभाला मैदान, जांजगीर चांपा, धमतरी और बाबा के गढ़ में दिखाएंगे दम - PM Modi Chhattisgarh visit
"1976 में कांग्रेस ने संविधान के मूल स्वरूप में छेड़छाड़ की, क्या राहुल गांधी अपने पूर्वजों को दोषी मानेंगे": केदार गुप्ता - Lok Sabha Election 2024
सनातन को गाली और रामजी को काल्पनिक बताने वालों को घर पर बैठाने का ये चुनाव है: जेपी नड्डा - LOK SABHA ELECTION 2024

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details