ETV Bharat / state

सनातन को गाली और रामजी को काल्पनिक बताने वालों को घर पर बैठाने का ये चुनाव है: जेपी नड्डा - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 22, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 8:48 PM IST

LOK SABHA ELECTION 2024
सनातन के दुश्मनों को घर बैठाना है

भिलाई से जेपी नड्डा ने देश को ये बड़ा संदेश दिया कि आने वाले पांच सालों तक गरीबों को पांच किलो अनाज और किसानों को किसान निधि की सम्मान राशि मिलती रहेगी. तीन करोड़ लखपति दीदी हम चुनने जा रहे हैं. 70 साल से ऊपर वालों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम होगा.

सनातन के दुश्मनों को घर बैठाना है

भिलाई: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने तूफानी दौरे पर भिलाई पहुंचे. भिलाई की धरती को नमन करते हुए कहा कि ''ये स्टील नगरी है. यहां के लोगों ने अपनी मेहनत से कारखाने का प्रोडक्शन दोगुना कर दिया है. नड्डा ने कहा कि देश मोदी जी के नेतृत्व में लगातार नई उंचाईयों को छू रहा है. हम पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गए हैं. अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की रेस में हैं. सड़कों से लेकर अस्पताल तक का जाल बिछा दिया है. जिस नक्सलगढ़ में गोली की आवाज और बारुद की गंध होती थी वहां मेडिकल कॉलेज खुल गए हैं''.

'बीजेपी ने दी देश को विकास की रफ्तार': विपक्ष पर बरसते हुए नड्डा ने कहा कि ''हमने 55 करोड़ लोगों को पांच लाख का हेल्थ स्कीम दिया, 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा, पार्टी के जितने भी कार्यकर्ता है वो आपके घर जाएंगे आपका फार्म भरवाया जाएगा. भारत आज पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है. विजय बघेल को वोट दीजिए और दिल्ली भेजिए पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बन जाएंगे. हम जल्द ही तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. दवा और इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. पहले फोन पर लिखा होता था मेड इन चाइना और मेड इन कोरिया, अब जो फोन बन रहा है उसपर लिखा होता है मेड इन भारत.''

भिलाई स्टील प्लांट की तारीफ: अपने भाषण के दौरान जेपी नेड्डा ने भिलाई स्टील प्लांट की भी तारीफ की. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ''भिलाई इस्पात प्लांट का प्रोडक्शन दोगुना हो गया. स्टील प्रोडक्शन में हम दूसरे स्थान पर हैं. देश में स्टील का प्रोडक्शन जो पहले पांच मिलियन टन था जो अब 10.5 मिलियन टन हो गया है. नेशनल हाईवे रायपुर से राउरकेला तक बन गए हैं. पांच नए मेडिकल कालेज खुले हैं. कांकेर में भी मेडिकल कालजे खोल दिया गया है. ये बीजेपी के विकास की रफ्तार है.

'हम छत्तीसगढ़ के विकास के लिए समर्पित': जेपी नड्डा ने कहा कि ''अमृत भारत स्टेशन के तहत 32 स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है. आपको वो सुविधाएं मिलेंगी जो एयरपोर्ट पर मिलती है. पीएम आवास योजना पर भूपेश बघेल ने अपनी सरकार में रोक लगा रखी थी. हमारी सरकार बनी तो हमने गरीबों को लाभ देना शुरु कर दिया है. आने वाले पांच सालों में किसान निधि और पांच किलो अनाज मिलता रहेगा. हम तीन करोड़ लोगों को लखपति दीदी बनाएंगे. अब जो पीएम आवास बनेंगे उसपर सौर ऊर्जा प्लेट लगाया जाएगा. जो बिजली आप इस्तेमाल करेंगे उसका खर्चा बचेगा और जो बिजली बच जाएगी उसे आप बेच भी सकते हैं. मिलेट्स का हब बनाने के लिए हम काम कर रहे हैं. मोटे अनाज की खेती छत्तीसगढ़ में ज्यादा होती है मिलेट्स हब बनने से उसकी खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा''.

'पिछली सरकार ने अपनी जेबें भरी': पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि पिछली सरकार में विकास के काम में रोड़े अटकाए गए. केंद्रीय की योजनाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया गया. नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी तब पैसे अपनी जेब में डाले जा रहे थे. बिना नाम लिए नड्डा ने कहा कि पिछली सरकार ने बस लूटने का काम किया है. - जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

'आसमान से पाताल तक किया घोटाला': बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि ''घमंडिया एलायंस परिवार बचाने के लिए निकल पड़ा है. हम कहते हैं भ्रष्टाचार को हटाना है वो कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाना है. कांग्रेस ने कोयला, चीनी, चावल, पनडुब्बी, हेलिकॉप्टर, टू जी थ्री जी जीजा जी वाला घोटाला किया. इन लोगों ने सभी लोकों ने भ्रष्टाचार किया. भूपेश बघेल ने तो गोबर घोटाला तक कर दिया. छत्तीसगढ़ में भर्ती घोटाल कर दिया. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और लालू परिवार के लोग बेल पर हैं. विपक्ष के भी कई बड़े नेता आज बेल पर हैं जबकी कई लोग जेल में सजा काट रहे हैं.

विपक्ष पर वार,करारा प्रहार: जेपी नड्डा ने इंडी एलायंस पर तंज कसते हुए कहा कि ''पूरा विपक्ष आज परिवारवाद में डूबा है, विपक्ष को आपसे कोई लेना देना नहीं है. ये सभी राम विरोधी हैं. इन लोगों ने राम जी को काल्पनिक बताया था. विपक्ष के नेताओं ने सनातन धर्म को बीमारी, डेंगू तक कहा लेकिन राहुल और प्रियंका के मुंह से कोई शब्द नहीं निकला. इनको समर्थन नहीं दें ये सनातन के विरोधी हैं. इस बार को चुनाव विपक्ष को घर पर बैठाने का चुनाव है. हम जो गारंटी देते हैं उसे हर हाल में पूरा करते हैं. हमने धान खरीदी, धान पर बोनस, महतारी वंदन योजना की किश्त, सब किसानों के खाते में डाल दिया है. हम काम करने वाली पार्टी हैं''.

छत्तीसगढ़ी कलाकार शैलजा चंद्राकर ने किया बीजेपी ज्वाइन: जेपी नड्डा की रैली के बाद छत्तीसगढ़ी अभिनेता और जानी मानी कलाकर प्रकाश अवस्थी, शैलजा चंद्राकर ने बीजेपी का दामन थाम लिया. जेपी नड्डा ने कहा कि आपके आने से बीजेपी को और मजबूती मिलेगी. शैलजा चंद्राकर ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व को देखते हुए बीजेपी में आई हूं. मोदी जी के लीडरशिप में देश लगातार आगे बढ़ रहा है.

अमित शाह की कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का वादा, 'संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का' - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के स्टार प्रचारक, कांकेर में अमित शाह, रायपुर, भिलाई, लोरमी में जेपी नड्डा - Lok Sabha Election 2024
पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिन का प्लान, कहां रुकेंगे रात, जानिए डिटेल्स - PM MODI CHHATTISGARH VISIT
Last Updated :Apr 22, 2024, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.