छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेमेतरा के थानखम्हरिया में धर्मांतरण की शिकायत, प्रधानमंत्री आवास को चर्च बनाने का आरोप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 28, 2024, 1:49 PM IST

Bemetara Conversion बेमेतरा के थानखम्हरिया में धर्मांतरण की शिकायत सामने आई है. आरोप है कि एक प्रधानमंत्री आवास को चर्च बनकार प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है. इसके बारे में पता चलते ही हिन्दू संगठन, भाजपा और गौसेवकों ने थानखम्हरिया थाना जाकर धर्मांतरण की लिखित शिकायत की है.

Bemetara conversion
बेमेतरा में धर्मांतरण की शिकायत

बेमेतरा में धर्मांतरण की शिकायत

बेमेतरा: बेमेतरा जिला के थानखम्हरिया में एक प्रधानमंत्री आवास को चर्च बनकार प्रार्थना सभा आयोजित करने और धर्मांतरण की शिकायत मिली है. बताया जा रहा है कि 5 परिवार के 25 लोग हिन्दू धर्म छोड़ इसाई धर्म अपना लिए हैं. इसकी जानकारी मिलने पर हिन्दू संगठनों, भाजपा और गौसेवकों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने थानखम्हरिया थाना में धर्मांतरण कराए जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

धर्मांतरण की थानखम्हरिया थाना में शिकायत:दरअसल, पूरा मामला बेमेतरा में साजा विधानसभा क्षेत्र के थानखम्हरिया का है. यहा निवासरत 5 परिवार के 25 लोगों का धर्मांतरण कराए जाने कूी शिकायत मिली है. साथ ही प्रधानमंत्री आवास के तहत बने मकान को चर्च बनाकर प्रार्थना सभा आयोजित करने के आरोप लगे हैं. इस बारे में सूचना मिलते ही गौसेवकों, भाजपा नेता राजा पांडेय समर्थकों के साथ थानखम्हरिया थाना पहुंचे और धर्म परिवर्तन कराने को लेकर शिकायत की है. उन्होंने संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी है.

"प्रभु के प्रार्थना से मिला लोन":धर्म परिवर्तन करने वाले लाभा देवार का कहना है कि उन्हें कोई पैसा नहीं दे रहा था. पैसे के लिए वे भटक रहे थे. गाड़ी का किश्त भी नहीं चुका पा रहा था." उनका कहना है कि "प्रभु परमेश्वर के प्रार्थना करने के बाद उन्होंने उनकी सुनी और उन्हें गाड़ी के पैसे चुकाने 50 हजार का लोन मिला. इसके तहत 10 हजार कट कर 40 हजार उन्हें मिला. अब 50 हजार लोन राशि धीरे धीरे चुका रहे हैं."

भाजपा नेता में थाने में की शिकायत:धर्मांतरण की सूचना मिलते ही बेमेतरा के गौसेवक एवं भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ थानखम्हरिया पहुंचे. उन्होंने संबंधितों से मुलाकात की और उनके साथ थानखम्हरिया थाना जाकर लिखित में धर्मांतरण के खिलाफ शिकायत किया है. फिलहाल, इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में चूक, पिस्तौल लेकर सीएम हाउस पहुंच शख्स, तीन सुरक्षाकर्मी सस्पेंड
धर्मांतरण पर गरमाई सियासत, वायरल वीडियो पर कांग्रेस विधायक कविता का पलटवार, कहा- "भाजपा ने एक बेटी को लज्जित करने का काम किया"
रायपुर में बीजेपी की मैराथन बैठक, आज लोकसभा चुनाव की बनाई जाएगी रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details