छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बस्तर में जवानों से भरी बस पलटी, चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे जवान, 10 जवान घायल - JAGDALPUR ROAD ACCIDENT

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 21, 2024, 11:49 AM IST

Updated : Apr 21, 2024, 4:38 PM IST

जगदलपुर में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है. सुरक्षाबलों के जवानों से भरी बस जगदलपुर दंतेवाड़ा नेशनल हाईवे पर पलट गई. हादसे में 10 जवानों के घायल होने की सूचना है. घायलों को उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल लाया गया है.

JAGDALPUR ROAD ACCIDENT
जगदलपुर बस हादसा

जगदलपुर सड़क हादसे में 10 जवान घायल

जगदलपुर:बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव खत्म होने के बाद जगदलपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जगदलपुर लौटते समय सुरक्षाबलों के जवानों से भरी बस पलट गई है. बस में सवार 10 जवान घायल हो गए हैं. सभी जवान मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. घायल सीआरपीएफ के जवानों को उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल रेफर किया गया है.

जगदलपुर में जवानों से भरी बस पलटी:बस्तर लोकसभा क्षेत्र में बीते 19 अप्रैल को वोटिंग हुई. सुरक्षित मतदान सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. वहीं चुनाव ख्तम होने के बाद चुनावी ड्यूटी खत्म कर सुरक्षाबल के जवान जगदलपुर जिला मुख्यालय लौट रहे थे. इसी बीच दंतेवाडा से जगदलपुर नेशनल हाईवे के रायकोट के पास जवानों से भरी बस पलट गई. हादसे के वक्त बस में लगभग 36 जवान सवार थे.

घायलों को डिमरापाल अस्पताल किया रवाना: बताया जा रहा है कि मवेशियों के झुंड सामने आने से बस के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया. जिससे बस बेकाबू हो गई और पलट गई. सूचना मिलने पर कोडेनार थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची है. घायलों को उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल रवाना किया जा रहा है. हादसे में बस के साइड में एक गाय भी दबकर घायल हो गई थी. सुरक्षाबल के जवानों ने बस को हटाकर गाय को बचा लिया है. इस हादसे का वीडिया भी सामने आया है.

लोकसभा चुनाव के बीच बीजापुर में फिर नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर - Bijapur Naxal Encounter
बस्तर में बैलेट के दम से टूटा नक्सलियों का गुरूर, बढ़ते वोटर्स टर्नआउट से लाल आतंक को तमाचा - lok sabha election 2024
कांकेर एनकाउंटर में बड़ा खुलासा, PLGA से थे 14 नक्सली, मुठभेड़ के विरोध में माओवादियों ने बुलाया बंद - Kanker encounter
Last Updated :Apr 21, 2024, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details