उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून में किन्नरों के दो गुट भिड़े, रजनी रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पीड़ित ने जान को बताया खतरा - Rajni Rawat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 15, 2024, 11:34 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 1:23 PM IST

Case registered against eunuch Rajni Rawat in Dehradun किन्नर नेता रजनी रावत के खिलाफ देहरादून की पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. रजनी रावत पर एक किन्नर ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए अपनी जान को खतरा बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

eunuch Rajni Rawat
देहरादून अपराध समाचार

देहरादून में किन्नरों के विवाद में मुकदमा दर्ज

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंर्तगत बधाई मांगने के विवाद को लेकर किन्नरों के दो गुटों में विवाद हो गया. एक किन्नर ने मारपीट का आरोप रजनी रावत और उसके गुट के खिलाफ लगाया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर रजनी रावत और उसके गुट के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर और थाना बसंत विहार में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

एक किन्नर निवासी शास्त्री नगर सीमाद्वार ने शिकायत दर्ज कराई है कि शनिवार को पिथुवाला स्टेट बैंक कॉलोनी में बधाई मांगने गई थी. उसी दौरान वहां पर रजनी रावत गुट के लोग आ गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उसने आरोप लगाया है कि 30 से ज्यादा लोगों ने चाय बागान में बांध दिया और बुरी तरह से पीटा गया. उसका आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले लोगों के पास फोन आया और कहा गया कि पीड़िता के हाथ पैर तोड़कर वहीं बगीचे में डाल दो.

उसके बाद गाड़ी में डालकर पीड़िता को बसंत विहार थाने ले गए. उसके बाद आईएसबीटी चौकी ले जाया गया. इस दौरान रजनी रावत भी आईएसबीटी चौकी में आ गईं. आरोप है कि डरा धमका कर बिना पीड़िता की मर्जी के कागज पर लिखवाया गया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती है. पीड़िता ने बताया है कि बीते 09 सालों से उसके साथ दूसरे गुट के लोग बार-बार मारपीट करते आ रहे हैं. उन्हें उच्च न्यायालय से सुरक्षा के आदेश भी हो गए थे, बावजूद इसके उनके खिलाफ यह रवैया जारी है. वहीं पीड़ित किन्नर ने सोशल मीडिया में विडियो जारी करते हुए बताया है कि उसकी जान को खतरा है. साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रजनी रावत और उसके गुट के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही इसी तरह की घटना 07 फरवरी की भी बताई जा रही है. इस मामले में भी रजनी रावत, राम प्रसाद और आमिर के खिलाफ थाना बसंत विहार में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:

मारपीट मामला: दबंग किन्नर रजनी रावत समेत 40 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ETV भारत ने दिखाई खबर तो एक्शन में आई पुलिस, बढ़ सकती है किन्नर नेता रजनी रावत की मुश्किल

Last Updated :Apr 15, 2024, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details