बिहार

bihar

पूर्णिया में मतदान के दौरान पुलिस और वोटर्स के बीच झड़प, मतदाताओं ने सुरक्षाकर्मियों पर पीटने का लगाया आरोप - police and voters Clash in purnea

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 5:12 PM IST

Voting In Purnea: पूर्णिया जिले के किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में पुलिस और मतदाताओं के बीच मतदान के दौरान झड़प हो गई. जिसके बाद गुस्साए मतदाताओं ने वोटिंग बंद कर दी. इस दौरान एसएसबी जवानों के ऊपर लाठी चार्ज का आरोप लगाया है.

पूर्णिया में मतदान
पूर्णिया में मतदान

देखें वीडियो

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले के किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के बायसी अनुमंडल अंतर्गत बायसी प्रखंड के पंचायत श्रीपूर मल्लाह टोली मीडिल स्कूल डंगराहा घाट चोचा में मतदान केंद्र पर काफी हंगामा हुआ. यहां बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 189/ 180/181 पर एसएसबी जवानों और मतदाताओं के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद गुस्साए वोटरों ने वोट डालना बंद कर दिया.

SSB जवानों पर लाठी चार्ज का आरोप:इस दौरान घंटे भर बूथ बंद रहा. वहीं इलाके के मतदाताओं ने एसएसबी जवानों पर लाठीचार्ज का आरोप भी लगाया है. वोटरों ने बताया कि वह वोट देने के लिए लाइन में लगे हुए थे. लाइन नहीं आगे बढ़ाने के कारण, उन्होंने कहा कि वोटिंग जल्द करवा दें. इसी बात को लेकर एसएसबी के जवानों ने लाइन साइड करने को कहा. जिसके बाद बगल में दीवार रहने के कारण सभी उस दीवार से सट गए, जिसके बाद SSB जवानों ने बिना कोई बात के लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया.

"पुलिस ने वोट नहीं देने की वजह से पब्लिक पर लाठीचार्ज किया है. वो हमारी सुरक्षा करने आएं हैं, या मारने? शांतिपूर्वक मतदान करवाने की बजाय उन्होंने लाठीचार्ज किया, जिसमें 15-20 लोग घायल हैं. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं."- स्थानीय

महिला सहित दर्जनभर वोटर घायल होने की सूचना:मतदाताओं ने बताया कि लाठी चार्ज में महिला मतदाता के साथ दर्जन भर वोटर घायल हुए हैं. जिसके बाद गुस्से में आकर उन लोगों ने बूथ को बंद करवा दिया. घटना की सूचना पर वरीय पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे और फिर काफी देर तक ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो सका. जिसके बाद पुन: वोटिंग शुरू कराई गई.

"मतदाताओं में लाइन में लगने को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद थोड़ा हंगामा हुआ. अभी सबको समझा दिया गया है. वोटिंग फिर से शुरू हो गई है. लाठीचार्ज किसने किया है, जांच के बाद उसपर कार्रवाई की जाएगी."-एसएसबी जवान

ये भी पढ़ें:

बिहार पंचायत चुनाव: मुजफ्फरपुर में मतदान केंद्र पर पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प

Bihar Lok Sabha 2nd Phase Voting LIVE: बिहार में 5 सीटों पर वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक 33.80% मतदान - Voting In Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details