उत्तराखंड

uttarakhand

पिथौरागढ़ की बेटी ने औली स्कीइंग नेशनल चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, पहले भी जीते हैं कई पदक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 1:50 PM IST

Skiing National Championship Auli उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की बेटी ने एक बार फिर से देवभूमि का नाम रोशन किया है. पिथौरागढ़ की रहने वाली मेनका गुंज्याल ने चमोली जिले के औली में आयोजित स्कीइंग नेशनल चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है. इससे पहले गुलमर्ग में हुई नेशनल चैंपियनशिप में मेनका गुंज्याल ने स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में चमोली जिले के औली में आयोजित स्कीइंग नेशनल चैम्पियनशिप में पिथौरागढ़ की बेटी मेनका गुंज्याल ने एक बार फिर से रजत पदक अपने नाम किया है. मेनका गुंज्याल की इस उपलब्धि पर सीमांत जिले पिथौरागढ़ में खुशी की लहर है. हर कोई मेनका गुंज्याल और उनके परिजनों को बधाई दे रहा है. स्थानीय लोगों ने मेनका गुंज्याल के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है.

दरअसल, उत्तराखंड के जोशीमठ स्थित औली के स्कीइंग ग्राउंड में विंटर गेम्स एसोसिएशन के बैनर तले ओपन नेशनल स्कीइंग और स्कीइंग माउंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें देश भर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. स्कीइंग नेशनल चैम्पियनशिप में पिथौरागढ़ की बेटी मेनका गुंज्याल ने रजत पदक जीता है.

बता दें कि इसके पहले भारत सरकार के खेलो इंडिया आयोजन के तहत कश्मीर के गुलमर्ग में भी नेशनल चैंपियनशिप हुई थी. यहां भी मेनका गुंज्याल ने स्वर्ण और रजत पदक जीता था. जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि सीमांत क्षेत्र के लोगों को अपनी बेटी मेनका पर नाज है. मेनका का जोरदार स्वागत किया जाएगा. युवा पीढ़ी को मेनका से प्रेरणा लेनी चाहिए. युवा पीढ़ी के साथ मेनका का संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.

मेनका गुंज्याल मूल रूप से सीमांत जिले पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील क्षेत्र के गुंजी गांव की रहने वाली हैं. मेनका देशभर में उत्तराखंड को स्कीइंग और पर्वातारोहण में नई पहचान दिला रही हैं. बता दें कि इससे पहले मेनका गुंज्याल ने पिथौरागढ़ की एक और बेटी कला बड़ाल के साथ मिलकर लद्दाख और हिमाचल की सीमा पर मौजूद जिंगजिबार के पास करीब 5600 मीटर ऊंची हरनाम सिंह टिब्बा चोटी फतह की थी.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details