ETV Bharat / state

कश्मीर गुलमर्ग में उत्तराखंड की बेटी का कमाल, 'खेलो इंडिया' में लगाई मेडल्स की झड़ी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2024, 9:06 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Khelo India Winter Games, Maneka Gunjyal won gold कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में उत्तराखंड की बेटी मेनका गुंज्याल ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर देवभूमि का नाम रोशन किया है. मेनका धारचूला की रहने वाली हैं. इससे पहले मेनका ने हरनाम सिंह टिब्बा चोटी फतह की थी.

पिथौरागढ़: भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा 'खेलो इंडिया' के तहत कश्मीर के गुलमर्ग में स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस आयोजित की गई. जिसमें धारचूला की मेनका गुंज्याल (Maneka Gunjyal) ने गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल अपने नाम करके जीत का परचम लहराया है. मेनका ने प्रतियोगिता में 4500 मीटर से अधिक ऊंची पीर पंजाल रेंज में सार्क फिंन स्कीइंग डाउन किया है. मेनका की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों समेत उत्तराखंड के लोगों में खुशी की लहर है.

'खेलो इंडिया' में मेनका गुंज्याल ने उत्तराखंड का बढ़ाया मान: पर्वतारोहण के क्षेत्र में लगातार अपनी पहचान बना रही विकासखंड धारचूला के गूंजी गांव निवासी मेनका गुंज्याल ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 'खेलो इंडिया' प्रतियोगिता में उत्तराखंड का मान बढ़ाया है. मेनका ने गुलमर्ग कश्मीर स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में 4500 मीटर से अधिक ऊंची पीर पंजाल रेंज में सार्क फिंन स्कीइंग डाउन किया है. मेनका ने गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीतकर मेनका ने नया इतिहास रचा है.

मेनका के घर बधाई देने वालों का लगा तांता: मेनका के गृह जनपद पिथौरागढ़ में इस सफलता के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि जनपद आगमन पर मेनका का धारचूला में भव्य अभिनंदन किया जाएगा और मेनका का युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम भी जगह-जगह पर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेनका से प्रेरणा लेकर युवाओं को अपने लक्ष्य के लिए आगे बढ़ना चाहिए.

मेनका गुंज्याल और कला बड़ाल ने फतह की थी हरनाम सिंह टिब्बा चोटी : बता दें कि इससे पहले मेनका गुंज्याल और कला बड़ाल (Maneka Gunjyal and Kala Badal) ने हरनाम सिंह टिब्बा चोटी फतह थी. जिस पर सीएम धामी ने बधाई दी थी. मेनका और कला बड़ाल ने लद्दाख और हिमाचल की सरहद से लगने वाले जिंगजिबार के पास 5,600 मीटर ऊंची चोटी माउंट हरनाम सिंह टिब्बा चोटी फतह (Harnam Singh Tibba Peak) की है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.