उत्तराखंड

uttarakhand

पंजाबी फिल्म 'वैर मेले दा' 8 मार्च को विकासनगर में होगी रिलीज, टीम ने शिव मंदिर में की पूजा अर्चना

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 5, 2024, 11:01 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 12:26 PM IST

Punjabi film Vair Mele Da will be released in Vikasnagar उत्तराखंड फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां कई हिंदी फिल्मों के साथ पंजाबी फिल्मों की शूटिंग भी हो रही है. 'वैर मेले दा' फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड में हुई. पंजाब में 23 फरवरी को रिलीज हुई 'वैर मेले दा' फिल्म अब 8 मार्च को विकासनगर के सिनेमा हाल में प्रदर्शित होगी. फिल्म के प्रदर्शन से पहले इसकी पूरी टीम ने विकासनगर के पौराणिक शिव मंदिर में पूजा अर्चना करके सफलता का आशीर्वाद मांगा.

Punjabi film
पंजाबी फिल्म का पोस्टर

पंजाबी फिल्म 'वैर मेले दा' होगी रिलीज

विकासनगर: निर्माता निर्देशक दुर्गा सिंह ने बाढ़वाला स्थित पौराणिक शिव मंदिर में अपनी आगामी पंजाबी मूवी 'वैर मेले दा' की सफलता के लिए पूजा अर्चना की. मंदिर के आचार्य सुनील पैन्यूली ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर फिल्म की सफलता के लिए मंत्रोच्चार कर आशीर्वाद भी दिया.

पंजाबी फिल्म 'वैर मेले दा' विकासनगर में होगी प्रदर्शित: उत्तराखंड की वादियां स्विट्जरलैंड से कम नहीं हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर जहां देश-विदेश के पर्यटक खिंचे चले आते हैं, तो वहीं फिल्म जगत में भी यहां की सुंदर वादियों का डंका बजता है. 2 वर्ष पूर्व उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र में निर्माता निर्देशक दुर्गा सिंह ने पंजाबी फिल्म की शूटिंग विकासनगर सहित आसपास के क्षेत्र में की थी. शूटिंग पूरी करने के उपरांत अब वह विकासनगर के सिनेमा हॉल में इस फिल्म को रिलीज करने जा रहे हैं.

पंजाब में 23 फरवरी को रिलीज हो चुकी है फिल्म: पंजाब में इस फिल्म को 23 फरवरी को रिलीज किया गया था. फिल्म के प्रमोशन के लिए दुर्गा प्रसाद व फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली एश्वर्या अरोड़ा प्राचीन शिव मंदिर पहुंची. मंदिर में पूजा अर्चना कर फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया. फिल्म 'वैर मेले दा' 8 मार्च को विकासनगर के सिनेमा हाल में प्रदर्शित होगी. फिल्म की अभिनेत्री एश्वर्या अरोड़ा बॉलीवुड के साथ ही साउथ की फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.

फिल्म की टीम ने शिव मंदिर में की पूजा अर्चना: 'वैर मेले दा' फिल्म की अभिनेत्री ऐश्वर्या अरोड़ा एवं निर्माता निर्देशक दुर्गा सिंह द्वारा मूवी के प्रमोशन को लेकर क्षेत्र में कई जगह भ्रमण किया गया. अभिनेत्री ऐश्वर्या अरोड़ा ने बताया कि उनकी आगामी मूवी वैर मेले दा एक पारिवारिक मूवी है. इसके गाने दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं. मूवी में पछुवादून उत्तराखंड की खूबसूरती की झलक भी देखने को मिलेगी.

8 मार्च से विकासनगर के लोग देख सकेंगे फिल्म: निर्माता निर्देशक दुर्गा सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के अंदर फिल्म की शूटिंग को लेकर अपार संभावनाएं हैं. यहां प्रशासन का भी फिल्म शूटिंग के दौरान भरपूर सहयोग मिलता है. फिल्म के प्रमोशन को लेकर वह क्षेत्र के कई मंदिरों, गुरुद्वारों में लगातार पहुंच रहे हैं. सामाज के व्यक्तियों से लगातार मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकासनगर क्षेत्र के आम नागरिकों ने पूरी फिल्म टीम को शूटिंग के दौरान काफी सहयोग किया है. जिसको लेकर विकासनगर के सिनेमा हाल में 8 मार्च को फिल्म को रिलीज करने के लिए शिव मंदिर बाढ़वाला में पूजा अर्चना की गई.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में 1 मार्च को रिलीज होगी गढ़वाली फीचर फिल्म पितृकुड़ा, उत्तराखंड की अनोखी परंपरा पर आधारित है कहानी

Last Updated :Mar 5, 2024, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details