ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने किए बाबा नीम करौली के दर्शन, सेल्फी के लिए उमड़े प्रशंसक - Chunky Panday Kainchi Dham

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 26, 2024, 8:15 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 8:30 PM IST

Bollywood Actor Chunky Panday Visit Kainchi Dham
कैंची धाम में बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे

Bollywood Actor Chunky Panday in Kainchi Dham बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने कैंची धाम पहुंकर बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन किए. साथ ही शिला में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे पहुंचे नीम करौली धाम

नैनीताल (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में बाबा नीम करौली महाराज के दर पर आम से लेकर खास हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. अब बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे बाबा नीम करौली (नीब करौरी) के दर्शन करने के लिए कैंची धाम पहुंचे. जहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया. वहीं, चंकी पांडे के साथ सेल्फी लेने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी.

तमाम खिलाड़ियों के बाद अब बॉलीवुड अभिनेताओं का भी कैंची धाम में नीम करौली बाबा से जुड़ाव बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे कैंची धाम पहुंचे और नीम करौली बाबा के दर्शन किए. जहां कैंची धाम मंदिर समिति के प्रदीप साह भयु ने उन्हें मंदिर की दिनचर्या के बारे में बताया. इसके बाद चंकी पांडे ने बाबा की शिला में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसी बीच भीड़ ने उन्हें पहचान लिया. जिसके बाद सेल्फी लेने के लिए प्रशंसक जुट गए.

इतना ही नहीं मंदिर के गार्ड भी सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पाए. बढ़ती भीड़ को देख चंकी पांड़े गाड़ी की तरफ भागकर गए और वहां से हल्द्वानी के लिए रवाना हुए. उन्होंने मंदिर समिति से कहा कि पहली बार बाबा के दर्शन करने का मौका मिला. जितना सोचा था, उससे कहीं ज्यादा रमणीय स्थल बाबा का है. साथ ही कहा कि वो जल्द बाबा के दर्शनों को दोबारा आएंगे. उन्होंने कहा कि वो हल्द्वानी में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. बाबा की कृपा रही तो जल्द दर्शन के लिए आएंगे.

हल्द्वानी में शूटिंग कर रहे चंकी पांडे: बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में वेब सीरीज की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने बाबा नीम करौली के चमत्कारों के बारे में कई बार सुना था. उन्हें जैसे पता चला कि बाबा का धाम हल्द्वानी के बेहद करीब है तो दर्शन करने के लिए पहुंच गए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Apr 26, 2024, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.