दिल्ली

delhi

कार और ट्रेलर की टक्कर में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर हादसा - Road accident in Gujrat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 6:32 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 6:41 PM IST

Major Road Accident on Vadodara Ahmedabad Expressway: गुजरात सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस, गश्ती दल और पुलिस मौके पर पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी. दुर्घटना अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर हुई.

््
्््

Gujrat Road Accident: गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर बुधवार को नडियाद के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. खबर के मुताबिक एक तेज रफ्तार कार ट्रेलर के पीछे जा घुसी. कार एक्सप्रेस हाईवे से होते हुए वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया. इस दुर्घटना के बाद पुलिस, 108 नंबर की दो एंबुलेंस, एक्सप्रेस हाईवे गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंच गए. पुलिस शवों को अस्पताल पहुंचाने और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

हाईवे पर दुर्घटना
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. फुल स्पीड की चपेट में अक्सर मासूमों की जान चली जाती है. बुधवार को हुए इस दुखद सड़क हादसे में 10 यात्रियों की मौके पर ही जान चली गई. कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का कोना मुड़ गया. काफी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दो लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

Last Updated :Apr 17, 2024, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details