दिल्ली

delhi

मोदी सत्ता में आए तो भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा: अमित शाह - Lok Sabha Election

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 2, 2024, 10:33 PM IST

Lok Sabha Election : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि अगर मोदी फिर सत्ता में आए तो भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

Lok Sabha Election
अमित शाह

बेंगलुरु:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा 'राज्य की जनता, जिन्होंने पिछली बार 25 सीटें दी थीं, इस बार सभी 28 सीटों के साथ गठबंधन को आशीर्वाद दें. देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, अब 5वें स्थान पर है. अगर मोदी जीते तो फिर से यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. उन्होंने आज शहर के पैलेस ग्राउंड में शक्ति केंद्र नेताओं की एक बैठक को संबोधित किया. अमित शाह ने रोड शो भी किया.

शाह ने कहा कि 'हम यहां लोकसभा की तैयारी के लिए हैं. हम मोदी के नेतृत्व में चुनाव मैदान में हैं. दूसरी तरफ भारत का भाई-भतीजावादी, भ्रष्ट संघ है. जहां भी जाओ मोदी का नाम सुनाई देता है. 2014 में कर्नाटक में आपने बीजेपी को 43% वोट देकर हमें जिताया था. इस बार हमें 60% मतदान करके सभी 28 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल होनी चाहिए.'

शाह ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी पिछले 23 साल से सत्ता में हैं. वह गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बने. इस दौरान विपक्ष 25 पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सका. यूपीए के 10 साल में 12 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है. डीके शिवकुमार और भ्रष्टाचार का गहरा नाता है. ऐसी भ्रष्ट कांग्रेस मोदी के सामने खड़ी है. जो लोग भ्रष्टाचार करते हैं, वे जनता की सेवा नहीं करते. मोदी ने गरीब परिवार की महिलाओं को उज्ज्वला गैस दी है. ये मोदी ही हैं जिन्होंने 14 लाख लोगों को नल से जल, 60 लाख गरीबों को 5 लाख तक का बीमा, धारा 370 हटाकर गरीबों को नई जिंदगी दी है. कांग्रेस धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ थी. कांग्रेस ने कहा कि अगर ये फैसला लिया गया तो खून की धारा बह जाएगी. हकीकत ये है कि कश्मीर में एक छोटा सा पत्थर भी नहीं फेंका गया.'

उन्होंने कहा कि 'पचास साल तक रामलला का मसला हल नहीं हुआ. मोदी ने राम मंदिर बनवाया और रामलला का अभिषेक भी किया. अब हमने रामलला को गगनचुंबी इमारत में स्थापित कर दिया है. अभिषेक कार्यक्रम में सोनिया, राहुल, मल्लिकार्जुन खड़गे सभी को आमंत्रित किया गया था. वे वोट बैंक के डर से नहीं आए. मोदी सीएए लाए और वे इसके खिलाफ हैं. कांग्रेस, सिद्धारमैया जवाब दें कि जब यूपीए दस साल तक सत्ता में था तो क्या हुआ था. वहां पाकिस्तान से आते थे और बम गिराते थे. मनमोहन सिंह चुप थे. मोदी ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. यही फर्क है हममें और उनमें.'

शाह ने कुमारस्वामी के स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी : अमित शाह की मौजूदगी में ताज वेस्ट एंड में बीजेपी और जेडीएस नेताओं की बैठक हुई. बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे अमित शाह का जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने स्वागत किया. गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. कुमारस्वामी को देखते ही अमित शाह ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और हाथ हिलाकर कहा, 'आपकी तबीयत कैसी है' और उनका हालचाल पूछा.

ये भी पढ़ें

यतींद्र ने शाह का अपमान करने के इरादे से नहीं दिया बयान : सिद्धारमैया

ABOUT THE AUTHOR

...view details