छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सरगुजा में महुआ चुनने गए परिवार पर हाथी का हमला, तीन लोग घायल - surguja udaipur forest range

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 14, 2024, 4:25 PM IST

सरगुजा में महुआ चुनने गए एक परिवार के तीन सदस्य पर हाथी ने हमला कर दिया. हाथी के हमले में एक आठ माह की बच्ची सहित तीन लोग घायल हैं. सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Elephant attacks in Surguja
सरगुजा में हाथी का हमला

सरगुजा: जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में हाथी के हमले से एक ही परिवार के तीन होग घायल हो गए. तीनों सुबह-सुबह महुआ चुनने गए थे. घायलों में एक आठ माह की बच्ची भी शामिल है, जिसे अंदरूनी चोटें आई है. वहीं, एक महिला के छाती में तो एक पुरुष के कमर में गंभीर चोट लगी है. फिलहाल सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला वन परिक्षेत्र उदयपुर के फतेहपुर का है. यहां जंगल किनारे महुआ चुनने गए एक परिवार पर सुबह तीन बजे हाथी ने हमला कर दिया. हाथी के हमले से तीन लोग घायल हो गए.घायलों में एक पुरुष, एक महिला और एक 8 माह की बच्ची शामिल है. सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

वन विभाग टीम ने लोगों को दी थी समझाइश:वन विभाग की मानें तो वन परिक्षेत्र उदयपुर में पिछले एक सप्ताह से दो हाथी घूम रहा है. हालांकि हाथी का ये दल अलग हो गया है. एक हाथी लखनपुर वन परिक्षेत्र की ओर चला गया. तो वहीं, दूसरा हाथी फतेहपुर की ओर से होते हुए तारा प्रेमनगर के जंगल की ओर रवाना हो गया है.घटना की सूचना पर रेंजर कमलेश राय घायलों के साथ सीएचसी उदयपुर में मौजूद रहे. वहीं, घायलों के जिला अस्पताल रेफर हो जाने के बाद वहां वन विभाग की टीम मौजूद है. बता दें कि वन अमला ग्रामीणों को लगातार जंगल की ओर न जाने की समझाइश दे रही है. लेकिन बावजूद इसके लोग नहीं मान रहे हैं.

बलरामपुर में झुंड से बिछड़े हाथी की मौत पर हाहाकार, जांच में जुटी वन विभाग की टीम
छत्तीसगढ़ के हाथी प्रभावित इलाके में वोटिंग कराने की चुनौती, जानिए क्या हैं तैयारी - Raigarh Loksabha Election
बलरामपुर में हाथियों का आतंक फिर बढ़ा, गजराज के हमले में 'भगवान' की मौत - Wild Elephant Kills Elderly Man

ABOUT THE AUTHOR

...view details