ETV Bharat / bharat

कीर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों से सीएम साय ने की बात, सरकार के साथ का दिलाया भरोसा - CG Students Stranded In Kyrgyzstan

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 22, 2024, 9:57 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हिंसा प्रभावित किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों से फोन पर की बात की. सीएम ने छात्रों के सुरक्षित भारत वापसी का भरोसा उन्हें दिलाया.

Vishnudev Sai Talked To Students Of Chhattisgarh Stranded In Kyrgyzstan
कीर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों से सीएम साय ने की बात (ETV BHARAT)

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हिंसा प्रभावित किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों से बुधवार को फोन पर बात की है. उन्होंने छात्रों को खुद का ख्याल रखने और जरूरत होने पर छत्तीसगढ़ सरकार से संपर्क करने को कहा है. साथ ही सीएम ने कहा है कि इस विषम परिस्थिति में छत्तीसगढ़ और भारत सरकार उनके साथ खड़ा है.

सीएम साय ने स्टूडेंट्स का हाल चाल पूछा और उनका हौसला बढ़ाया: सीएम साय ने बिलासपुर के मस्तूरी निवासी छात्र विजय और जांजगीर जिले की निवासी छात्रा शिवानी से बातचीत की. उनका हालचाल जाना और खुद का ख्याल रखने को कहा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार, किर्गिस्तान सरकार के साथ लगातार संपर्क में है. आप सभी चिंता न करें. छत्तीसगढ़ सरकार हर कदम आपके साथ खड़ी है. इस दौरान छात्रों ने सीएम को बताया कि वहां का माहौल तनावपूर्ण है. इस पर सीएम साय ने उन्हें खुद का ख्याल रखने को कहा.

सीएम ने वापसी का दिया आश्वासन: किर्गिस्तान में फंसे बच्चों ने सीएम को बताया कि उन्हें हॉस्टल से निकलने की अनुमति नहीं है. उन्हें भोजन-पानी वहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने वापसी के लिए टिकट बुक करा ली है. इस पर सीएम ने कहा कि, "अगर कोई भी परेशानी हो तो आप सभी छत्तीसगढ़ सरकार से अवश्य संपर्क करें. राज्य सरकार, भारत सरकार के सहयोग से आप सभी के सुरक्षित वतन वापसी को सुनिश्चित करेगी.

ऐसे शुरू हुआ विवाद: बता दें किर्गिस्तान में मिस्र की छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना के बाद विवाद शुरू हुआ. इस विवाद को लेकर स्थानीय छात्र हिंसक हो गए.खासकर भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्रों के साथ हिंसा कर रहे हैं. इसके चलते वहां तनाव के हालात हैं. किर्गिस्तान में छत्तीसगढ़ के लगभग 70 विद्यार्थियों सहित भारत के लगभग पंद्रह हजार विद्यार्थी मेडिकल और अन्य विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं.

किर्गिस्तान में छात्रों पर हमला, भारत ने जारी की एडवाइजरी, किर्गिज विदेश मंत्रालय ने कहा- स्थिति नियंत्रण में - Kyrgystan Student Attack
किर्गिस्तान में भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी छात्रों की क्यों की गई पिटाई ? - Kyrgyzstan Medical Study
'सभी भारतीय छात्र सुरक्षित, बिश्केक में स्थिति सामान्य' - All Indian Students Safe
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.